Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) लंबे समय से टॉप हील बने हुए हैं। ट्राइबल चीफ के लंबे डॉमिनेंट हील रन को कई फैंस पसंद नहीं कर रहे हैं। Smack Talk के हालिया एपिसोड में रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने बेबीफेस रोमन और हील गुंथर (Gunther) के बीच स्टोरीलाइन के बारे में बात की है।रोमन रेंस जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे करने वाले हैं। इसके अलावा WWE चैंपियन के रूप में भी उन्होंने 350 दिन पूरे कर लिए हैं। पिछले कई साल से वो हील कैरेक्टर में दिख रहे हैं, जिसके कारण कई फैंस का मानना है कि उन्हें जल्द ही फेस टर्न लेकर टॉप हील रेसलर्स के खिलाफ लड़ना चाहिए।रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल का मानना है कि 6 फुट 4 इंच के गुंथर हील के रूप में रोमन रेंस की जगह लेने के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं। गुंथर के खिलाफ हेड ऑफ द टेबल को बड़ा पॉप भी मिल सकता है। मेंटल ने कहा कि पूर्व NXT यूके चैंपियन और ट्राइबल चीफ की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी लड़ाई-झगड़े की जरूरत नहीं पड़ेगी। दोनों की माइक स्किल्स ही इस दुश्मनी की गर्मी बढ़ाने के लिए काफी रहेगी। उन्होंने इस ड्रीम मैच को लेकर कहा,"उन्हें किसी हील स्टार को रोमन के खिलाफ बुक करना पड़ेगा। कंपनी के लिए गुंथर बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं। मैं रोमन और गुंथर को लंबी स्टोरीलाइन में देखना चाहूंगा। अगर आपने गौर किया हो, तो यह समझ आता है कि दोनों को लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत भी नहीं है। दोनों की माइक स्किल्स बहुत अच्छी है। इससे ही दुश्मनी में जान आ जाएगी।"WWE SummerSlam 2023 में Gunther और Brock Lesnar का मैच देखने मिल सकता हैगुंथर ने हाल ही में आईसी चैंपियन के रूप में 300 दिन भी पूरे कर लिए हैं। WrestleMania 39 में उन्होंने ट्रिपल थ्रेट मैच में शेमस और ड्रू मैकइंटायर को हराया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, WWE शायद SummerSlam 2023 PLE के लिए गुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच प्लान कर रहा है। यह मैच धमाकेदार रह सकता है। WRKD Wrestling@WRKDWrestlingWhile Gunther has publicly stated during interviews that he’d like a match with Brock Lesnar, the idea has been floated backstage to potentially have them face off sometime this summer.444WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।