Edge: WWE दिग्गज ऐज (Edge) ने हाल ही में अपने रिटायरमेंट के प्लान्स को लेकर जानकारी दी है। कुछ महीनों पहले ऐज ने संकेत दिए थे कि वो 2023 में रिटायर हो सकते हैं और वो कनाडा में ही रिटायर होंगे। हालांकि, ऐज ने बताया कि उन्हें अभी WWE में रहते हुए मजा आ रहा है और उन्हें नहीं पता है कि वो कब रिटायर होंगे। हालांकि, दिग्गज ने यह जरूर बताया कि वो अपने देश कनाडा में ही संन्यास लेंगे।Elimination Chamber 2023 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को मिली थी। इसी बीच ऐज और बेथ फीनिक्स से कई सवाल किए गए। यहां ऐज ने अपने रिटायरमेंट प्लान्स का खुलासा किया। उन्होंने इस विषय पर बात करते हुए कहा,"मैं एक अटल निर्णय नहीं ले सकता लेकिन मैं आज के बारे में बता सकता हूँ। 9 सालों से मैं रिटायर था। मैंने वापसी की और मुझे अपनी पत्नी के साथ टीम बनाने का मौका मिला। मुझे यह सब करने का मौका मिल रहा है, जबकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह होगा। इसी वजह से हम यहां हैं और अगर आपको लगता है कि हमें मजा आ रहा है, तो यह सही है। हमें बहुत अच्छा लग रहा है।"WWE दिग्गज ऐज ने इसी चीज़ को लेकर आगे कहा,"मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूँ। मैं यह भी नहीं सोच रहा हूँ कि मैं कल सुबह ब्रेकफास्ट में क्या खाने वाला हूँ। इसी वजह से मुझे नहीं पता कि मैं अगले 7-8 महीनों में क्या करने वाला हूँ। हालांकि, मैं यही कहूंगा कि मैं अपने करियर का अंत कनाडा में करूंगा।"आप नीचे वीडियो में पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस देख सकते हैं:WWE Elimination Chamber 2023 में Edge और Beth Phoenix को मिली बड़ी जीतWWE Elimination Chamber 2023 में ऐज और बेथ फीनिक्स ने टीम बनाकर फिन बैलर और रिया रिप्ली का सामना किया था। यह मैच शानदार रहा और डॉमिनिक की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। हालांकि, अंत में Hall of Famers का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की। अब शायद उनकी जजमेंट डे के साथ दुश्मनी खत्म हो गई है।DeonteDDJ ジ🤘🏽🦥@deonteddjEDGE AND BETH PHOENIX HIT A SHATTER MACHINE.WORD TO FTR.49354EDGE AND BETH PHOENIX HIT A SHATTER MACHINE.WORD TO FTR. https://t.co/7xsxfDnkQWWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।