"कुछ भी हो सकता है"- WWE दिग्गज का Triple H द्वारा Roman Reigns के रीमैच के लिए बनाए गए प्लान्स पर आया बयान, दिया अहम सुझाव

Ujjaval
WWE दिग्गज एरिक बिशफ ने दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज एरिक बिशफ ने दिया बड़ा बयान

Roman Reigns & Cody Rhodes: WWE ने रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में रीमैच टीज़ कर दिया है। कई लोग इसे लगभग तय समझ रहे हैं। अब Hall of Famer एरिक बिशफ (Eric Bischoff) ने बताया कि ट्रिपल एच (Triple H) शायद इसी प्लान के साथ आगे बढ़ रहे हैं लेकिन उन्हें बैकअप भी तैयार करना होगा।

Ad

100% Wrestling पॉडकास्ट पर एरिक बिशाफ ने बताया कि ट्रिपल एच संभावित तौर पर WrestleMania 40 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच बुक करने के प्लान के साथ ही जा रहे हैं। WWE दिग्गज का मानना है कि ट्रिपल एच समझदार हैं। बिशफ ने सुझाव दिया कि द गेम को बैकअप प्लान भी रेडी रखना होगा। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि कुछ भी देखने को मिल सकता है। आपको रेसलिंग बिजनेस के बारे में पता ही है। मुझे लगता है कि पॉल लेवेस्क (ट्रिपल एच) एक विद्यार्थी की तरह हैं। वो इस गेम को काफी लंबे समय से समझ रहे हैं। वो दिमाग से काम लेते हैं। उनके Cerebral Assassin गिमिक के बारे में आपको पता होगा। यह गिमिक एक कारण से था। वो काफी समझदार हैं और चीज़ों को ध्यान में रखते हुए करते हैं। मुझे नहीं लगता कि वो आसानी से भावुक होकर चीज़ों में बदलाव करते हैं।"

उन्होंने ट्रिपल एच को लेकर बात करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि वो एक प्लान बनाते हैं, उसे आगे बढ़ाते हैं और उसपर काम करते हुए देखते हैं कि यह किस तरह से सफल होगा। इसका अर्थ यह नहीं है कि वो बदलाव नहीं करते। आपको प्रोफेशनल रेसलिंग में सोचना पड़ता है कि चीज़ें बदलती है और सुपरस्टार्स चोटिल होते हैं। निजी चीज़ें और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं। कई सारी चीज़ें हो सकती हैं और इसी वजह से आपके पास एक प्लान B और प्लान C होना चाहिए। मुझे सही मायने में लगता है कि ट्रिपल एच इस चीज़ (रोमन रेंस vs कोडी रोड्स स्टोरीलाइन) को संभाल लेंगे।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज को लगता है कि Cody Rhodes का Roman Reigns को नहीं हराना सरप्राइज रहेगा

इसी पॉडकास्ट पर एरिक बिशफ ने बताया कि अगर कोडी रोड्स को WrestleMania 40 में रोमन रेंस पर जीत नहीं मिलती है, तो यह चौंकाने वाली चीज़ होगी। उन्होंने कहा,

"मैं सरप्राइज हो जाऊंगा, अगर कोडी रोड्स, रोमन रेंस को हराकर ब्लडलाइन स्टोरीलाइन से बाहर विजेता के तौर पर नहीं आते हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications