WWE Elimination Chamber में कुछ दिन बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे ने इस मैच का नतीजा बता दिया। बुली रे (Bully Ray) ने कहा कि इस मैच में रोमन रेंस को हराकर गोल्डबर्ग नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। रे ने कहा कि WWE ये बड़ा सरप्राइज दे सकता है और इसके बाद बहुत चीजें बदल जाएंगी।WWE दिग्गज ने रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच होने वाले मैच को लेकर दिया बयानWrestleMania 36 में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच मुकाबला तय किया गया था। रोमन रेंस ने कोविड महामारी के कारण अपना नाम मैच से वापस ले लिया था। अब दो साल बाद WWE ने इस ड्रीम मैच का ऐलान किया है। पहली बार 19 फरवरी को सऊदी अरब में इन दोनों के बीच सिंगल मुकाबला देखने को मिलेगा।Busted Open podcast को हाल ही में दिग्गज बुली रे ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच होने वाले मैच को लेकर उन्होंने कहा,मुझे लगता है कि WWE के पास कई चीजें सही कहने का ये मौका होगा। सऊदी अरब में गोल्डबर्ग की जीत होनी चाहिए और वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने चाहिए। इसके बाद ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रीमैच होना चाहिए। यहां रोमन रेंस अपना टाइटल वापस ले सकते हैं। ये चर्चा का विषय बन जाएगा। ये कुछ अलग WWE में देखने को मिलेगा। ये चीजें आगे जाकर सही भी साबित हो सकती है। WWE ये सरप्राइज इस बार फैंस को दे सकता है। गोल्डबर्ग अगर चैंपियन बनेंगे तो लोग उनके बारे में बात करेंगे। इसके बाद कई चीजों में बदलाव आ सकता है।WWE Elimination Chamber में ये मुकाबला काफी तगड़ा होगा। WWE पहले भी कई सरप्राइज फैंस को दे चुका हैं। शायद सऊदी अरब में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता हैै। गोल्डबर्ग का सऊदी अरब में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। पिछले साल भी उन्होंने बॉबी लैश्ले को हराया था। इस बार शायद वो रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन खत्म कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस को काफी मजा आएगा।WWE on BT Sport@btsportwwe"Roman Reigns, I acknowledge you as my next victim!""You. Me. Elimination Chamber. For the Universal Championship!""You're next!"@Goldberg #SmackDown6:49 AM · Feb 5, 202218855"Roman Reigns, I acknowledge you as my next victim!""You. Me. Elimination Chamber. For the Universal Championship!""You're next!"@Goldberg 😤#SmackDown https://t.co/SAzdkhXb0g