Judgement Day & Carmelo Hayes: WWE NXT के एपिसोड में जजमेंट डे (Judgement Day) का जबरदस्त तरीके से दबदबा देखने को मिला। उन्होंने एक टैग टीम मैच में बड़ी जीत दर्ज की। इसी बीच फैक्शन के सदस्य फिन बैलर (Finn Balor) ने मौजूदा NXT चैंपियन कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) को पिन करके जीत दर्ज की। आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में यह दूसरा मौका है, जब बैलर ने हेज को पिन करके हराया है। NXT के हालिया एपिसोड में जजमेंट डे का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला था। इसी बीच कार्मेलो हेज और ट्रिक विलियम्स ने आकर उन्हें टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया। जजमेंट डे ने इसे स्वीकारा। मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने मिलकर ट्रिक विलियम्स और मौजूदा NXT चैंपियन का सामना किया। View this post on Instagram Instagram Postमैच के दौरान डेमियन प्रीस्ट ने ट्रिक को अनाउंसर्स टेबल पर रेजर्स ऐज मूव लगाया। इसी बीच डॉमिनिक मिस्टीरियो ने चेयर लेकर रेफरी का ध्यान भटकाया और मौके का फायदा उठाकर रिया रिप्ली ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट डेमियन प्रीस्ट को दे दिया। प्रीस्ट इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए क्योंकि इल्जा ड्रैगूनोव ने आकर उन्हें रोक दिया। मैच के अंत में डेमियन प्रीस्ट ने कार्मेलो हेज पर साउथ ऑफ हैवन्स मूव लगाया। इसके बाद फिन बैलर ने चैंपियन को कू डी ग्रा मूव दिया और पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई। जजमेंट डे का पलड़ा NXT के टॉप सुपरस्टार और उनके साथी के खिलाफ भारी रहा। यह सही मायने में काफी बड़ी चीज़ है। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT में Finn Balor ने लगातार दूसरी बार चैंपियन को पिन किया हैफिन बैलर ने 26 जून 2023 को Raw के एपिसोड NXT चैंपियन कार्मेलो हेज का सिंगल्स मैच में सामना किया था। इस मैच में हेज को क्लीन हार का सामना करना पड़ा। अब NXT के एपिसोड में भी कार्मेलो को बैलर ने पिन करते हुए पराजित कर दिया। बैलर का पलड़ा चैंपियन पर भारी है। दूसरी ओर जजमेंट डे के पास अच्छा मोमेंटम है क्योंकि Raw के एपिसोड में उन्होंने मिलकर सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को हराया था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।