Brock Lesnar को WWE दिग्गज ने मैच के लिए ललकारा, 2016 का वीडियो किया शेयर, द बीस्ट को दी थी करारी हार

WWE
ब्रॉक लैसनर को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Goldberg calls out Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हार मिली थी। इसके बाद से अभी तक उनकी WWE टीवी पर वापसी नहीं हुई है। सभी फैंस उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खैर लैसनर आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहते हैं। इस बार उनके पुराने दुश्मन गोल्डबर्ग ने उन्हें मैच के लिए ललकारा है।

Ad

गोल्डबर्ग ने कुछ समय पहले कहा था कि वो इस साल समर में WWE में अपना अंतिम मैच लड़ेंगे।वो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। द बीस्ट और गोल्डबर्ग का इतिहास काफी तगड़ा रहा है। Survivor Series 2016 में गोल्डबर्ग ने लैसनर को महज 86 सेकेंड में हरा दिया था। लैसनर इस हार को आज भी नहीं भूले होंगे। गोल्डबर्ग ने अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

गोल्डबर्ग ने सोशल मीडिया के जरिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी है। उन्होंने मुकाबले का वीडियो पोस्ट किया और एक दिलचस्प संदेश दिया। दिग्गज ने कहा,

दुनिया को चौंकाने में 86 सेकेंड लगे। चलिए इसे फिर से दोहराते हैं।
Ad

WWE टीवी पर अंतिम बार पिछले साल Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में गोल्डबर्ग नज़र आए थे। वहां पर मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ उनका ब्रॉल होने वाला था लेकिन ट्रिपल एच और ऑफिशियल्स ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया। गोल्डबर्ग काफी गुस्से में आ गए थे। तब से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि गोल्डबर्ग का अंतिम मैच गुंथर के साथ ही होगा। ऐसा हुआ तो फिर ये चीज द रिंग जनरल के लिए यादगार बन जाएगी।

WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी में लग सकता है लंबा समय

ट्रिपल एच ने पिछले साल कहा था कि ब्रॉक लैसनर WWE के साथ बने हुए हैं। इसके बाद लगा था कि वो बहुत जल्द वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब उनकी वापसी थोड़ा मुश्किल भी हो गई है। कुछ समय पहले लैसनर का जेनेल ग्रांट केस में ऑफिशियल तौर पर नाम आ गया है। जब तक इस मामले में उन्हें हरी झंडी नहीं मिलती है तब तक शायद वो वापस आने के बारे में नहीं सोचेंगे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications