"कभी नहीं सोचा था कि ये दिन आएगा"- WWE दिग्गज अपनी मां के निधन पर शोक में डूबा, दिल झकझोर देने वाला किया पोस्ट

Pankaj
WWE दिग्गज को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE दिग्गज को लेकर बड़ी खबर सामने आई

Tommy Dreamer: WWE सुपरस्टार बनना एक अलग तरह का पेशा है क्योंकि ये हमेशा रेसलर्स को अपने घरवालों से दूर रखता है। WWE दिग्गज टॉमी ड्रीमर (Tommy Dreamer) ने हालांकि ऐसा नहीं होने नहीं दिया। उन्होंने अपनी मां के साथ रहने के लिए इम्पैक्ट रेसलिंग (IMPACT Wrestling) से समय निकाला। उन्होंने अब बताया है कि उनका मां का निधन हो गया है। उन्होंने दिल छू देने वाला संदेश अपनी मां को लेकर दिया। ड्रीमर बहुत दुखी है और शोक में डूबे हुए है।

Ad

टॉमी ड्रीमर हमेशा शो के बाद अपनी मां के साथ रहते थे और उनकी सेवा करते थे। ट्विटर पर उन्होंने इस बार दिल झकझोर देने वाला संदेश अपनी मां को लेकर दिया। अपनी मां के लिए उन्होंने प्यार जताया और कहा,

काश मैं आपका हाथ हमेशा के लिए पकड़ पाता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दिन आएगा। मुझे आपकी बहुत याद आती है। आपकी प्रार्थनाओं, पॉजिटिव वाइब्स और विचारों के लिए सभी का धन्यवाद। मैं उन्हें 52 साल तक पाकर बहुत धन्य हुआ। आई लव यू मां।

इस पोस्ट को देखकर आप समझ गए होंगे कि ड्रीमर अपनी मां के निधन से कितना दुखी है।

Ad

टॉमी ड्रीमर बहुत ही एक्टिव सोशल मीडिया पर रहते हैं। मौजूदा प्रोडेक्ट को लेकर वो अपनी राय देते रहते हैं। कुछ पुराने किस्से भी वो आए दिन सुनाते रहते हैं। उनका बयान हमेशा चर्चा में रहता है।

WWE में Roman Reigns का धमाकेदार टाइटल रन

WWE में रोमन रेंस का टाइटल रन जबरदस्त चल रहा है। 950 दिन से ज्यादा उन्हें चैंपियन के रूप में हो गए। उनका साथ द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने अभी तक शानदार अंदाज में दिया है। हाल ही में ड्रीमर ने "Busted Open Radio" को अपना इंटरव्यू दिया था। यहां उनसे रेंस के चैंपियनशिप रन को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने इसका श्रेय द उसोज़ को दिया। ड्रीमर ने उसोज़ की जमकर तारीफ की और कहा कि ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन बिना उसोज़ के कभी सफल नहीं हो पाती।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications