The Rock: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में मैच के लिए द रॉक (The Rock) की वापसी के चांस काफी बढ़ गए हैं। उनकी WWE में हालिया अपीयरेंस और इंटरव्यू में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ लड़ने की संभावना पर बात करने के बाद पीपल्स चैंपियन को हर कोई एक्शन में देखना चाहता है। अब हल्क होगन (Hulk Hogan) ने रॉक के WrestleMania में लड़ने पर बड़ी बात कही।Sports Illustrated के साथ हुए इंटरव्यू में हल्क होगन ने अपने पुराने दुश्मन और पीपल्स चैंपियन के WrestleMania 40 में संभावित तौर पर नज़र आने को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि अगर रॉक वापस आकर लड़ते हैं, तो यह एक ऐसा पल होगा, जिसे फैंस कभी नहीं भूलेंगे। Hall of Famer ने कहा,"यह हर किसी के लिए खास पल होगा। जब पहला WrestleMania आयोजित किया गया था, जहां मिस्टर टी और लिबेरस का मैच हुआ था, तब बहुत कम लोग यहां थे और कुछ ही मौजूदा स्टार्स ने इसे देखा होगा। WrestleMania 3 में मुझे और आंद्रे द जायंट को भी कम लोगों ने देखा था। हालांकि, अगर द रॉक वापस आते हैं, तो लोग इस चीज़ को भूल नहीं पाएंगे। सभी के लिए द रॉक को वापस आते देखना और दोबारा हमारे सामने अपनी महानता दिखाना यागदार रहेगा। अगर द रॉक WrestleMania के लिए वापस आते हैं, तो यह एक ऐसा पल होगा, जिसे फैंस कभी नहीं भूलेंगे।" View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज The Rock ने हाल ही में SmackDown में वापसी की थीSmackDown के 15 सितंबर 2023 के एपिसोड की शुरुआत में पैट मैकेफी की चौंकाने वाली वापसी हुई और उन्हें कंफ्रंट करने के लिए द रॉक आए। रॉक ने आकर थ्योरी की बेइज्जती की और दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। बाद में थ्योरी ने रॉक पर हमला करने की कोशिश की लेकिन दिग्गज ने उन्हें स्पाइनबस्टर देकर धराशाई किया। View this post on Instagram Instagram Postरॉक ने यहां अपना आइकॉनिक फिनिशर पीपल्स एल्बो हील स्टार पर लगाया। बाद में पैट मैकेफी ने भी रॉक का पीपल्स एल्बो अपने अलग अंदाज में लगाया। बाद में बैकस्टेज सैगमेंट दिखाया गया, जहां द रॉक और जॉन सीना ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान जताया। अब रॉक की वापसी कब होती है, यह देखने वाली बात होगी।