WWE: WWE Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सीएम पंक (CM Punk) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। अब महान रेसलर हल्क होगन (Hulk Hogan) ने खुद की तुलना कई मौजूदा सुपरस्टार्स से की है और साथ ही उन्होंने रॉयल रंबल (Royal Rumble) में वापसी के संकेत दिए हैं।WWE Raw के हालिया एपिसोड के बाद दिग्गज रेसलर हल्क होगन ने Royal Rumble 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट के बारे में बात की। उन्होंने मौजूदा रोस्टर के कई मेल और फीमेल रेसलर्स की तारीफ की और ये भी बताया कि रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स और यहां तक कि रिया रिप्ली को देखकर भी उन्हें अपने रेसलिंग करियर के दिनों की याद आ जाती है।हल्क होगन ने एक तरफ ये कहा कि वो रोस्टर में शामिल कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स की वजह से शायद Royal Rumble मैच में एंट्री ना लें, लेकिन दूसरी ओर उन्होंने ये भी कहा कि वो शायद एक और मैच लड़ सकते हैं। होगन की उम्र 70 साल है और उनके लिए रिंग में अच्छा कर पाना शायद आसान ना हो।आपको याद दिला दें कि एक समय पर हल्क होगन ने WWE के प्रति बहुत बेकार शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण फैंस भी उनकी खूब आलोचना किया करते थे। हाल ही में उन्होंने कार एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मदद की थी, जिसके कारण उन्हें एक बार फिर हीरो के रूप में देखा जाने लगा है।Hulk Hogan ने WWE रिंग में लंबे समय से कदम नहीं रखा है View this post on Instagram Instagram Postहल्क होगन ने WWE में आखिरी मैच SummerSlam 2006 में लड़ा था, जिसमें उन्होंने रैंडी ऑर्टन को पिन करते हुए जीत हासिल की थी। वहीं Royal Rumble मैच में उन्हें आखिरी बार 1992 में परफॉर्म करते देखा गया था। उस मैच में उन्हें सिड जस्टिस ने एलिमिनेट किया था।होगन के दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में आखिरी अपीयरेंस की बात करें तो वो पिछले साल Raw की 30वीं वर्षगांठ पर आया था। उस खास एपिसोड में उन्हें जिमी हार्ट के साथ देखा गया था। खैर Royal Rumble इवेंट को बड़े सरप्राइज़ के लिए जाना जाता है, इसलिए हल्क होगन को आगामी प्रीमियम लाइव में देखा जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।