Triple H: WWE हॉल ऑफ फेमर जेक रॉबर्ट्स (Jake Roberts) ने हाल ही में ट्रिपल एच (Triple H) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे ट्रिपल एच ने उन्हें एक फोन कॉल पर अच्छी और बुरी दोनों न्यूज़ दी थी।2014 में WWE हॉल ऑफ फेमर जेक रॉबर्ट्स ने 30 मैन Royal Rumble मैच में एंट्री करने की कोशिश की थी। इस दौरान वो 58 साल के थे। हालांकि, उन्हें इस मैच में शामिल होने के लिए नहीं चुना गया था। हालांकि, बाद में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।WWE हॉल ऑफ फेमर Jake Roberts ने Triple H को लेकर कही बड़ी बातहाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर जेक रॉबर्ट्स ने The Snake Pit पॉडकास्ट एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि ट्रिपल एच ने उन्हें बताया था कि वो Royal Rumble मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि वो Royal Rumble मैच में नज़र नहीं आ पाएंगे लेकिन उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा,"मुझे बुरा लगा था क्योंकि मुझे लगा था कि मैं तैयार हूं। मैं वापस आने को लेकर पूरी तरह से तैयार नहीं था, लेकिन कभी-कभी आप को लगता है कि आप कितने ही महान और अच्छे क्यों ना हो लेकिन आपको शो से दूर होना होता है। वो नहीं चाहते थे कि किसी पुराने स्टार पर फैंस का ध्यान जाए। वो चाहते थे कि फैंस नए स्टार्स को सपोर्ट करें।"बतिस्ता ने 2014 में Royal Rumble जीता था। इसमें केविन नैश और जॉन ब्रैडशॉ लेफ़ील्ड ने सरप्राइज एंट्री की थी। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद बतिस्ता WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा बने थे। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मैच में उनके अलावा रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रयान थे।OVP - Retro Wrestling Podcast@ovppodcastJake Roberts returns to the WWF after nearly 4 years away in the 1996 Royal Rumble!Full OVP review just released:patreon.com/ovppodcast13316Jake Roberts returns to the WWF after nearly 4 years away in the 1996 Royal Rumble!Full OVP review just released:patreon.com/ovppodcast https://t.co/K8eAJ1VJW7दो महीने बाद रॉबर्ट्स को उनके करीबी दोस्त डायमंड डैलस पेज (डीडीपी) ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। यह उनके लिए एक यादगार पल साबित हुआ था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।