Triple H: WWE SummerSlam ऐसा पहला बड़ा इवेंट है जो कि ट्रिपल एच (Triple H) के हेड ऑफ क्रिएटिव बनने के बाद देखने को मिला। अधिकतर फैंस को यह इवेंट काफी पसंद आया और इस इवेंट में हुए रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच की अभी भी चर्चा की जा रही है। इस साल SummerSlam में ऐज, बेली, डकोटा काई और ईयो स्काई जैसे सुपरस्टार्स की प्रमोशन में वापसी भी देखने को मिली थी।WWE@WWE.@EdgeRatedR is back and has his sights set on @ArcherOfInfamy and @FinnBalor! #SummerSlam90021882.@EdgeRatedR is back and has his sights set on @ArcherOfInfamy and @FinnBalor! #SummerSlam https://t.co/3y2TU09N0wबता दें, SummerSlam के बाद भी हाइप बरकरार रही और पिछले दो सालों में इस हफ्ते Raw के एपिसोड को सबसे ज्यादा व्यूअरशिप मिली। जिम रॉस ने Grillin' JR पोडकास्ट पर SummerSlam के बारे में बात करते हुए कहा-"मैंने इसे शुरू से लेकर अंत तक देखा। उन्होंने काफी शानदार काम किया। मैंने शो का काफी आनंद लिया और शानदार इवेंट के लिए ट्रिपल एच और उनके स्टाफ को शुभकामनाएं। उन्होंने अपना टैलेंट दिखाया। कई युवा स्टार्स ने काफी अच्छा काम किया और ऐसा देखना काफी उत्साहजनक होता है। किसी भी इवेंट में यह रेसलिंग फैन के लिए काफी अच्छा हफ्ता था जिसकी शुरूआत SummerSlam और अंत रिक फ्लेयर के लास्ट मैच से हुआ।"WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने लोगन पॉल की तारीफ कीट्रिपल एच हाल ही में लोगन पॉल के Impaulsive पोडकास्ट पर गेस्ट के रूप में नजर आए। इस दौरान ट्रिपल एच ने लोगन पॉल की तारीफ करते हुए कहा-"मेरे लिए, पैशन के लिए धन्यवाद, यह हर किसी के पास नहीं होता। कुछ लोग अलग तरीके से यहां आते हैं और आपके पास यह है और इसके लिए आपको धन्यवाद और मेरी इस पर नजर है। हमलोग WWE को बिल्कुल नए स्तर पर लेकर जाएंगे और ऐसा हम आप जैसे लोगों के साथ मिलकर काम करके कर पाएंगे जो कि हमें ऐसी जगह पहुंचाने में मदद करेगा जिसके बारे में हमने अभी तक सोचा नहीं है।"बता दें, लोगन पॉल ने हाल ही में संपन्न हुए SummerSlam में द मिज को हराया था और पॉल WWE के साथ मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।