John Cena Advertised SmackDown Next Week: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) अब ज्यादा दूर नहीं है। इस शो में जॉन सीना (John Cena) का बड़ा मैच होने वाला है। वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स को चैलेंज करते हुए दिखाई देंगे। जॉन 31 मार्च 2025 को आखिरी बार WWE टीवी पर Raw में दिखाई दिए थे। इसके बाद से उन्हें एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा था। लग रहा था कि वो सीधा WrestleMania का हिस्सा बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं है।
अब हाल ही में खबर आई है कि WWE ने जॉन सीना को अगले हफ्ते के SmackDown के एपिसोड के लिए एडवर्टाइज करना शुरू कर दिया। 18 अप्रैल 2025 के ब्लू ब्रांड के शो में सीनेशन लीडर दिखाई देने वाले हैं और खास बात यह है कि WrestleMania 41 से पहले यह WWE का आखिरी शो होने वाला है। यह सीना के फैंस के लिए खुशखबरी है। कंपनी जॉन और कोडी के बीच स्टोरी को SmackDown के इस एपिसोड द्वारा आगे बढ़ा सकती है। 31 मार्च को WWE चैंपियन ने जॉन पर क्रॉस रोड्स लगाया था। जॉन अगले हफ्ते SmackDown में जलवा बिखेरते हुए बदला लेना चाहेंगे।
WWE WrestleMania 41 के लिए जॉन सीना ने किस तरह से हासिल किया मैच?
जॉन सीना Raw के Netflix डेब्यू शो का हिस्सा बने थे। इसी बीच उन्होंने बताया था कि वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं और इसके लिए प्रयास करते रहेंगे। सीना ने 2025 के मेंस Royal Rumble मैच के लिए अपनी एंट्री को ऑफिशियल किया। रंबल मुकाबले में दिग्गज ने अच्छा प्रदर्शन किया और अंत तक गए। हालांकि, जे उसो उन्हें एलिमिनेट करके जीत गए। जॉन अपने लक्ष्य से यहां पर चूक गए।
सीनेशन लीडर ने इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पाने का WrestleMania में दूसरा मौका बनाने के लिए मेंस Elimination Chamber मुकाबले में हिस्सा लिया। यहां विजेता को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच मिलता। इस मैच में वो अंत तक गए और सीएम पंक से उनकी कड़ी टक्कर हुई।
सैथ रॉलिंस ने पंक पर स्टॉम्प लगा दिया और जॉन को इसी फायदा मिला। उन्होंने बेस्ट इन द वर्ल्ड को एलिमिनेट करके चैंबर मुकाबला जीत लिया। इसी के चलते अब वो कोडी रोड्स को चैलेंज करेंगे। जॉन का Elimination Chamber में ही हील टर्न हो गया था। इसी वजह से रोड्स के साथ उनकी स्टोरी रोचक रही है। देखना होगा कि WrestleMania में जॉन चैंपियन बन पाते हैं, या नहीं।