John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। वो हमेशा ही नए स्टार्स को पुश देने के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच कमेंटेटर केविन पैट्रिक (Kevin Patrick) ने जॉन सीना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि जॉन सीना ने उन्हें अनाउंसिंग को लेकर एक जरूरी एडवाइस दी थी।हाल में ही कमेंटेटर केविन पैट्रिक ने Cheap Heat Productions पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जॉन सीना ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था कि वो हमेशा ऑडियंस को ये जरूर बताए कि क्यों सुपरस्टार्स इस मैच को जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा,"जो बात उन्होंने (जॉन सीना) मुझसे कही थी, वो थी कि हर मैच में दांव पर क्या लगा है। उन्होंने मुझे कहा कि एक ब्रॉडकास्टर के रूप में मुझे हर बार फैंस को बताना होगा कि इस मैच में कुछ दांव पर लगा है। अगर कोई नया मुकाबला है, कोई नई दुश्मनी है या फिर कोई नया फ्यूड है, तो भी उसमें कुछ ना कुछ दांव पर जरूर होता है। आपको खुद ही इसे जानना होगा और मैच शुरू होने से पहले ही ऑडियंस को इस बारे में बताना होगा।"WWE सुपरस्टार John Cena ने दिए फिर से रिटायरमेंट के संकेतजॉन सीना को Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद वो लगातार रिटायरमेंट के हिंट दे रहे हैं। हाल में ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसके बाद उनके रिटायरमेंट के कयास लगाए जा रहे हैं। उन्होंने प्रसिद्ध बेसबॉल प्लेयर बेब रुथ की फोटो शेयर की है। इसमें बेब रुथ अपनी डेथ के पहले आखिरी बार 1948 में स्टेडियम में नज़र आए थे। View this post on Instagram Instagram Postइसके अलावा जॉन सीना ने इससे पहले डेविड बेकहम की फोटो शेयर की थी, जिसमें वो आखिरी बार PSG के लिए खेलते हुए दिखे थे। अगर कमेंटेटर केविन पैट्रिक की बात करें, तो वो WWE से पहले भी कई बड़े चैनल्स का हिस्सा बन चुके हैं। अपने करियर में वो CNN, FOX Sports और RTE जैसे बड़े चैनल्स के साथ नज़र आ चुके हैं।