2025 के WWE Royal Rumble मैच के संभावित विजेताओं का नाम आया सामने, John Cena और दिग्गज शामिल

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना को मिलेगी बड़ी जीत? (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना को मिलेगी बड़ी जीत? (Photo: WWE.com)

John Cena & CM Punk Favorite Royal Rumble Win: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) इवेंट के आयोजन में अब एक महीना बचा है। फैंस इस शो के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि यहां मेंस और विमेंस स्टार्स के रंबल मैच देखने को मिलते हैं। Royal Rumble मैचों में अक्सर बवाल मचता है और फैंस की नज़र विजेता पर रहती है। अब मेंस रंबल मुकाबले को जीतने वाले दो संभावित नाम लीक हुए हैं।

Ad

SKY BET के अनुसार 2025 के Royal Rumble मैच के संभावित विजेताओं का नाम सामने आ गया है। उन्होंने बताया कि जॉन सीना और सीएम पंक इस मैच को जीतने के लिए दो सबसे फेवरेट स्टार्स माने जा रहे हैं। जॉन सीना जल्द ही अपने रिटायरमेंट टूर की शुरुआत करेंगे और ऐसे में अगर वो Royal Rumble जीतकर WrestleMania मेन इवेंट के लिए टिकट कटा लेते हैं, तो यह काफी शानदार बात होगी। इसके अलावा सीएम पंक ने अपने करियर में कभी रंबल मैच नहीं जीता है और वो WrestleMania मेन इवेंट करना चाहते हैं। अगर उन्हें जीत मिली, तो वो यह दोनों चीजें हासिल कर पाएंगे।

Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना और सीएम पंक Raw Netflix डेब्यू का हिस्सा बनेंगे

WWE का जल्द ही Netflix पर Raw डेब्यू होने वाला है। इसके लिए फैंस उत्साहित हैं। इस शो को कंपनी ने ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि जॉन और पंक दोनों ही Raw Netflix डेब्यू का हिस्सा बनने वाले हैं। WWE ने थोड़े समय पहले ही ऑफिशियल तौर पर ऐलान किया कि जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर की शुरुआत इसी शो द्वारा देखने को मिलने वाली है।

दूसरी ओर सीएम पंक का Raw Netflix डेब्यू पर बड़ा मैच होने वाला है। वो सैथ रॉलिंस के खिलाफ एक सिंगल्स मैच का हिस्सा बने हैं। पंक ने Survivor Series WarGames 2023 में वापसी की थी और इसके बाद से ही फैंस उन्हें सैथ के खिलाफ देखना चाहते थे। अब जाकर फैंस की इच्छा पूरी होती हुई नज़र आएगी। उन्होंने अपने प्रोमो सैगमेंट से मैच को हाइप करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देखना होगा कि बेस्ट इन द वर्ल्ड और विजनरी में से किसकी जीत होती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications