John Cena Father Angry: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का हील टर्न काफी चर्चा का विषय बना। सीना के पिता कई बार रेसलिंग को लेकर अपनी राय देते हैं। उनका नाम जॉन सीना सीनियर है। बता दें कि हाल ही में 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के पिता बहुत गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने फैंस को लताड़ लगा दी। इसकी वीडियो भी अब सामने आई है, जो बहुत वायरल हो रही है। इसपर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
मेंस Elimination Chamber मैच में जॉन सीना ने जीत दर्ज की और WrestleMania 41 के लिए कोडी रोड्स के खिलाफ मैच हासिल कर लिया। सीना ने बाद में रोड्स पर अटैक करके हील टर्न ले लिया। सीना ने 21 साल बाद हील टर्न लिया और फैंस इसी के चलते जानना चाहते थे कि उनके पिता की इसपर क्या राय है।
एक वीडियो सामने आ रहा है, इसमें जॉन सीना के पिता से उनके हील टर्न को लेकर विचार पूछे गए। इसी बीच सीना के पिता बेहद नाराज हो गए और उन्होंने फैंस को वहां से जाने के लिए बोला। उन्होंने कहा,
"मैं आप लोगों से थक गया हूं। हर कोई मुझसे आकर पूछ रहा है कि मेरे बेटे (जॉन सीना) क्या करने वाले हैं? आप लोग मेरे बेटे से क्यों नहीं पूछ लेते कि वो क्या करने वाले हैं? पता है आप मेरे लिए क्या कर सकते हैं? आप दोनों अपना बैग पैक कीजिए और और यहां से चले जाइए।
आप नीचे जॉन सीना के पिता की यह वीडियो देख सकते हैं:
WWE WrestleMania 41 में चैंपियनशिप जीतने पर जॉन सीना करेंगे बड़ी चीज
जॉन सीना ने WWE Raw के आखिरी एपिसोड में अपने प्रोमो के दौरान बहुत बड़ी बात बोली थी। उन्होंने बताया था कि वो फैंस के लिए रेसलिंग को खराब कर देंगे। दिग्गज ने कहा कि वो WrestleMania 41 में चैंपियनशिप जीतेंगे और फिर इसी के साथ रिटायरमेंट ले लेंगे। ऐसा करके वो टाइटल को अपने साथ घर ले जाएंगे और फिर WWE को मजबूरन नया टाइटल बनाना होगा। जॉन ने बहुत बड़ा दावा किया था लेकिन इसी सैगमेंट में कोडी रोड्स ने आकर कहा था कि दिग्गज ऐसा नहीं कर पाएंगे। देखना होगा कि अब WWE WrestleMania मैच का नतीजा किस ओर जाता है।