John Cena को WWE में मिलेगा नया टैग टीम पार्टनर, रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा

WWE
रिंग में जॉन सीना (Photo: WWE.com)

WWE Planning Give John Cena A Tag Team Partner: WWE WrestleMania 41 बेहतरीन रहा। नाईट 2 में कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ डिफेंड की। अंत में सीना ने चीटिंग से जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम कर लिया। सीना ने अपने करियर में 17वीं बार टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है। ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। खैर अब एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उन्हें बहुत जल्द एक नया टैग टीम पार्टनर मिल सकता है।

Ad

पिछले कुछ महीनों से ट्रैविस स्कॉट को WWE द्वारा ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर हील टर्न लिया था। उस दौरान ट्रैविस स्कॉट भी रिंग में थे और उन्होंने कोडी पर अटैक किया था। WrestleMania 41 में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में भी स्कॉट ने दखलअंदाजी की। कोडी की हार में कहीं ना कहीं उनकी भागीदारी भी रही।

अब ट्रैविस स्कॉट के संभावित रूप से रिंग में उतरने की अटकलें लगाई जा रही हैं। BodySlam के कोरी हेस ने ये ही खुलासा किया है कि सीना और स्कॉट आगे जाकर टैग टीम के रूप में नज़र आ सकते हैं।

Ad

WWE Backlash 2025 में होगा बड़ा मैच

Backlash 2025 का आयोजन 10 मई को होने वाला है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जॉन सीना भी वहां पर अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। रैंडी ऑर्टन उनके नए प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आए हैं। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में ऑर्टन ने सीना को जबरदस्त आरकेओ मारकर पुरानी यादें ताजा कर दी थीं। आपको बता दें इनका इतिहास काफी तगड़ा रहा है। 2009 में इनके बीच हुई राइवलरी को फैंस आज भी याद करते हैं। WWE द्वारा दोनों के बीच बहुत जल्द मैच का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है। इन दुश्मनी देखने में फैंस को जरूर बहुत मजा आएगा। कंपनी ने भी कोई ना कोई तगड़ी योजना जरूर बनाई होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications