John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में से एक हैं और कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) एक समय पर उनके कट्टर दुश्मन हुआ करते थे, लेकिन वो रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं। अब 2024 Royal Rumble से ठीक पहले जॉन सीना ने 20 बार के चैंपियन ऑर्टन के लिए खास संदेश भेजा है।John Cena को सोशल मीडिया पर रहस्यमयी पोस्ट्स करने के लिए जाना जाता है और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। द चैम्प ने इंस्टाग्राम पर रैंडी ऑर्टन की वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट के साथ तस्वीर शेयर की है, लेकिन इसके साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन अपने करियर में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं और कुछ मौकों पर टैग टीम बनाकर भी मैच लड़ चुके हैं। यहां तक कि उनके WWE करियर की शुरुआत भी लगभग एक ही समय पर हुई थी। उन दोनों ने OVW से होते हुए साल 2002 में मेन रोस्टर तक का सफर तय किया था।WWE WrestleMania में John Cena के खिलाफ मैच चाहते हैं Randy OrtonJohn Cena और रैंडी ऑर्टन कई बार मैच लड़ चुके हैं, लेकिन ये तथ्य आपको चौंका सकता है कि आज तक उनके बीच WrestleMania में कोई सिंगल्स मैच नहीं लड़ा गया है। The Bump को दिए एक हालिया इंटरव्यू में ऑर्टन ने एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने के विषय पर बात की।द वाइपर ने इच्छा जताते हुए कहा कि वो WrestleMania में जॉन सीना के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा:"मेरे लिए ड्रीम मैच वो होगा जब मैं WrestleMania में जॉन सीना के साथ मैच लडूंगा, जिसमें वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगी होगी।" View this post on Instagram Instagram Postफिलहाल रैंडी ऑर्टन Royal Rumble 2024 की तैयारियों में जुटे होंगे, जिसमें वो फैटल-4-वे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शामिल हैं। ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट इस फैटल-4-वे मैच में रोमन रेंस को चैलेंज करने वाले हैं। वो 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और देखना दिलचस्प होगा कि ऑर्टन Royal Rumble 2024 में एक बार फिर चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।