WWE WrestleMania XL में टाइटल हारने के बाद से बाहर चल रहे 16 बार के पूर्व चैंपियन को John Cena ने दिया ट्रिब्यूट, शेयर की खास फोटो

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना ने सैथ रॉलिंस की फोटो पोस्ट की
WWE दिग्गज जॉन सीना ने सैथ रॉलिंस की फोटो पोस्ट की

John Cena Pays Tribute to Seth Rollins: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते काफी ज्यादा चर्चा का विषय रहते हैं। वो बिना कैप्शन की तस्वीरें डालकर फैंस को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। अब जॉन ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की एक खास फोटो शेयर की है। थोड़े समय पहले सैथ रॉलिंस का बर्थडे था और इस वजह से भी शायद तस्वीर उन्होंने पोस्ट की। आपको बता दें कि सैथ अभी ब्रेक पर हैं। वो WrestleMania XL में चैंपियनशिप हारने के बाद से नज़र नहीं आए हैं।

Ad

जॉन सीना ने थोड़े समय पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैथ रॉलिंस की फोटो पोस्ट की। सीना ने इस पोस्ट के कैप्शन में कुछ नहीं लिखा। कई सारे फैंस ने पिछले कुछ समय में सैथ के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन और WrestleMania XL में प्रदर्शन की तारीफ की है। जॉन सीना ने भी संभावित तौर पर सैथ की तस्वीर डालते हुए उन्हें ट्रिब्यूट देने का प्रयास किया है।

आप नीचे जॉन सीना की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

आपको बता दें कि सैथ रॉलिंस की यह तस्वीर Clash at the Castle 2022 की है। इसमें उन्होंने मैट रिडल का सामना किया था। इस समय सैथ हील थे और उन्होंने दिग्गज एल्टन जॉन से इंस्पिरेशन लेकर अपना कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था। रॉलिंस की इस शो में एंट्रेंस धमाकेदार थी और बाद में वो सिंगल्स मैच में रिडल को हराने में सफल भी हुए थे


WWE में 16 बार चैंपियनशिप जीत चुके हैं सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस का WWE में सफर काफी शानदार रहा है। वो मेन रोस्टर करियर की शुरुआत में रोमन रेंस के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियन बनने में सफल हुए थे। उन्होंने NXT के इतिहास के पहले चैंपियन थे। वो कुल 2 बार WWE चैंपियन, 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन और 1 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हैं

द विजनरी ने 2 बार यूनाइटेड स्टेट्स और 2 बार ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। सैथ ने इसी बीच 6 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। वो रोमन रेंस के अलावा डीन एम्ब्रोज़, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बडी मर्फी और जेसन जॉर्डन के साथ यह टाइटल जीत चुके हैं। अपने WWE करियर में सैथ कुल 16 बार चैंपियन रहे हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। सैथ आगे जाकर और भी टाइटल पर कब्जा कर सकते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications