John Cena: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान WWE फैंस को कई यादगार पल देखने को मिले। इस दौरान 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) भी शो में नज़र आए थे। इस दौरान उनका स्मैकडाउन (SmackDown) स्टार ग्रेसन वालर (Grayson Waller) से कंफ्रन्टेशन हुआ था।इस शो के बाद जॉन सीना बैकस्टेज में द जजमेंट डे स्टार्स के साथ नज़र आए। जॉन सीना की जजमेंट डे के स्टार्स के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर लगातर वायरल हो रही है। इन फोटो में वो रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट के साथ नज़र आ रहे हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में जॉन सीना और जजमेंट डे के बीच स्टोरीलाइन की बुकिंग भी हो सकती है।𝐓𝐡𝐞 𝐋𝐮𝐊𝐚𝐢 𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 🤞🏽@THENEXTBlGTHlNGJohn Cena, honorary Judgment Day member @RheaRipley_WWE @ArcherOfInfamy4010John Cena, honorary Judgment Day member 😂 @RheaRipley_WWE @ArcherOfInfamy https://t.co/kh14YfNZ3zपार्ट-टाइम स्टार के रूप में WWE में नज़र आ रहे हैं John Cenaजॉन सीना इस समय WWE में एक पार्ट-टाइम स्टार के रूप में नज़र आ रहे हैं। वो इस समय अपने हॉलीवुड के करियर पर ध्यान दे रहे हैं, जहां पर उनके हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। वो इन प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो DC कॉमिक बुक में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वो हॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मूवी द फास्ट एंड फ्यूरियस के 10वें पार्ट में भी दिखाई दिए थे।WWE@WWESURPRISE!@JohnCena is here at #MITB!273295809SURPRISE!@JohnCena is here at #MITB! https://t.co/p8M0ccEXiaवहीं, अगर उनके WWE करियर की बात करें, तो वो आखिरी बार WrestleMania 39 में लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान उनका सामना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी से हुआ था। जॉन सीना को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन फैंस इस मैच को लेकर काफी खुश थे। ऑस्टिन थ्योरी के डेब्यू के बाद से ही उनकी तुलना जॉन सीना से की जा रही थी। ऐसे में फैंस उनके इस मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित थे।जॉन सीना के अब WWE में वापस आने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो उन्हें SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान देख सकते हैं। फिलहाल यह मुश्किल लग रहा है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।