John Cena Shares Virat Kohli Photo: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अपने सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की फोटो डालने के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच वो कैप्शन नहीं डालते हैं और सिर्फ तस्वीर द्वारा फैंस के बीच सस्पेंस बनाने की कोशिश करते हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की एक खास फोटो साझा करते हुए फैंस को खुश कर दिया है।
विराट कोहली इस समय IPL 2025 का हिस्सा हैं, जहां वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हैं। इस टीम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जहां विराट कोहली एक रिंग पहनते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच उन्होंने जॉन सीना का 'You Can't See Me' पोज किया। इस वीडियो में जॉन सीना का थीम सॉन्ग उपयोग हो रहा था।
जॉन सीना की संभावित तौर पर इस वीडियो पर नजर गई और वो विराट के मुरीद हो गए। इसी के चलते उन्होंने विराट कोहली के उनकी तरह 'You Can't See Me' करने वाली फोटो पोस्ट की। यह देखकर फैंस एकदम हैरान रह गए। हमेशा ही इस तरह की रैंडम तस्वीरें डालने के लिए जॉन जाने जाते हैं। हालांकि, सीना ने फोटो में शायद यह बताने का प्रयास किया है कि उन्हें विराट कोहली का अंदाज पसंद आया है। पहले भी सीना ने विराट की फोटो बिना किसी कैप्शन के अपने इंस्टाग्राम पर डाली है।
आप नीचे जॉन सीना द्वारा पोस्ट की गई फोटो देख सकते हैं:
WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना के पास इतिहास रचने का मौका है
जॉन सीना ने अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है और रिक फ्लेयर भी इतनी बार चैंपियन रहे हैं। दोनों सालों से बराबरी पर हैं। अब जॉन के पास इतिहास रचकर 17वीं बार टॉप टाइटल जीतने का मौका है। सीना ने मेंस Elimination Chamber मैच जीता था और इसी के चलते अब उनके पास WWE WrestleMania में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका रहेगा। जॉन का हील टर्न हो गया है और वो इतिहास रचकर चैंपियन बनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वो चीटिंग करते हुए भी जीत सकते हैं। रोड्स आसानी से हार मानने वाले स्टार नहीं हैं। इसी वजह से देखना होगा कि WrestleMania में नतीजा किस ओर जाता है।