John Cena Reveals Skin Cancer Diagnosis: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) रेसलिंग जगत के सबसे बड़े स्टार रहे हैं और वो कुछ सालों से हॉलीवुड में भी काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जॉन को फैंस देखना पसंद करते हैं। हाल ही में जॉन ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक अलग तरह का कैंसर हो गया था, जो अब पूरी तरह ठीक हो चुका है।
जॉन हाल ही में Neutrogena नाम की कंपनी के साथ Sunscreen You Can't See Me कैंपेन का हिस्सा बने थे। इसी बीच PEOPLE को दिए इंटरव्यू में जॉन सीना ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बाहर निकलते समय किसी तरह का प्रोटेक्शन उपयोग नहीं करना, उनके स्किन कैंसर का कारण बना। उन्होंने दर्द बयां करते हुए बताया,
“मैं काफी जिद्दी था। मैं एक रूटीन नहीं रखना चाहता था। मैंने हमेशा ही सोचा था कि समस्या मुझे कभी नहीं सीखा सकती। यह कुछ ऐसी चीजों में से एक है, जहां प्रोटेक्शन के बिना मैं काफी समय तक बाहर रहा। इसी कारण मुझे दिक्कत हो गई। मैं बाद में डर्मेटोलॉजिस्ट के पास गया है और मैंने स्किन चेकअप कराया। इसी के बाद मेरे राइट हैंड के पेक पर से कैंसर का स्पॉट हटाया गया।"
जॉन सीना ने बताया कि डर्मेटोलॉजिस्ट ने उन्हें इमोशनल तौर पर काफी मदद की। दिग्गज ने कहा कि एक साल बाद उन्होंने एक बार फिर अपने कंधे पर से स्किन कैंसर का स्पॉट हटवाया। उन्होंने कहा,
"मैं काफी लकी था कि मेरे पास शानदार डर्मेटोलॉजिस्ट थे। उन्होंने मुझे बताया कि मैं अकेला नहीं हूं। नंबर्स का कोई अर्थ नहीं है। एक साल बाद मैं वापस गया है और मैंने राइट शोल्डर के पास मौजूद एक और स्पॉट को हटवाया। यह एक सफेद डॉट की तरह मेरी चेस्ट और शोल्ड के साइड में दिख रहा था। अगर आप WWE देखते हैं, तो यह जरूर देख सकते हैं।"
WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना का होगा बहुत बड़ा मैच
जॉन सीना ने 2025 का मेंस Elimination Chamber मैच जीता था और इसी के चलते अब वो WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए नज़र आएंगे। Elimination Chamber के दौरान ही सीना का ऐतिहासिक हील टर्न हुआ था और इसी के चलते कोडी के खिलाफ उनकी स्टोरी रोचक हो गई है। देखना होगा कि जॉन अपने करियर के आखिरी WrestleMania में जीत पाएंगे, या नहीं।