John Cena Claims Ruin Wrestling: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) की नाईट 2 का अंत हो गया है और जॉन सीना ने अब कुछ चीजें क्लियर कर दी हैं। नाईट 2 के मेन इवेंट में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराया और उनकी बादशाहत खत्म करते हुए 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हुए। जॉन सीना का हील किरदार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
WrestleMania 41 में फैंस ने जॉन के चैंपियन बनने की उम्मीद लगाई थी और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। शो के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉन सीना ने हर एक मीडिया आउटलेट के सवाल का सही तरह से जवाब नहीं दिया। इसी बीच अंत में एक व्यक्ति से सीना से पूछा कि उन्हें Raw का अगला एपिसोड देखना चाहिए, या नहीं। जॉन ने इसी बीच दावा किया कि वो फैंस के लिए रेसलिंग खराब करने वाले हैं। उन्होंने कहा,
“आप Raw जरूर देखिएगा, ताकि आपको पता चल पाए कि मैं किस तरह से रेसलिंग को खराब करूंगा।"
WrestleMania से कुछ हफ्तों पहले ही जॉन सीना ने एक प्रोमो में कहा था कि वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे और फैंस के लिए रेसलिंग को खराब कर देंगे। इसी बीच सीना ने रिक फ्लेयर को WWE इतिहास से मिटाने का भी दावा ठोका था। अब जॉन सीना ने 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली है। ऐसे में देखना होगा कि वो रेसलिंग किस तरह से खराब करते हैं।
WWE WrestleMania 41 के बाद Raw में कौन कर सकता है जॉन सीना को चैलेंज?
जॉन सीना अब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के तौर पर Raw के अगले एपिसोड का हिस्सा बनने वाले हैं। जॉन सीना कई सारी अपीयरेंस देने वाले हैं और वो WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash 2025 का भी हिस्सा बनेंगे। ऐसे में जॉन को Raw के अगले शो द्वारा ही कोई विरोधी मिल सकता है। Backlash के पोस्टर पर रैंडी ऑर्टन हैं और ऐसे में उन्हें जरूर शो में मुख्य स्पॉट मिल सकता है। जॉन और रैंडी के बीच बड़ा इतिहास रहा है। वैसे भी वाइपर ने जॉन के खिलाफ एक बार फिर मैच लड़ने की इच्छा जताई है। ऐसे में अगले शो द्वारा दोनों की स्टोरी शुरू हो सकती है।