WWE दिग्गज John Cena पर छाया T20 World Cup 2024 का खुमार, ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी की फैंस को चिढ़ाते हुए धमाकेदार तस्वीर की शेयर

WWE दिग्गज जॉन सीना के सिग्नेचर स्टाइल की दिखी झलक
WWE दिग्गज जॉन सीना के सिग्नेचर स्टाइल की दिखी झलक

John Cena Shares Glenn Maxwell Photo: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध हैं। उनका यू कांट सी मी वाला सिग्नेचर स्टाइल तो सभी को पसंद आता है। T20 World Cup 2024 में भी अब इस चीज की झलक देखने को मिली है।

Ad

दरअसल 8 जून को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने इंग्लैंड के फैंस के साथ थोड़ा मस्ती की। उन्होंने मैच के दौरान जॉनी बेयरस्टो का कैच लेने के बाद दिग्गज जॉन सीना का सिग्नेचर स्टाइल यू कांट सी मी कर फैंस को चिढ़ाया।

15वें ओवर में बेयरस्टो ने जोश हेज़लवुड की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन डीप मिड विकेट पर खड़े मैक्सवेल ने उनका कैच पकड़ लिया। कैच लेने के बाद मैक्सवेल ने इंग्लैंड के फैंस की तरफ देखा और अपने चेहरे के सामने हाथ घुमाकर इशारा किया। जॉन सीना का अंदाज भी कुछ ऐसा ही रहता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी तस्वीरें वायरल हुईं।

Ad

सबसे बड़ी बात है कि सीना को भी मैक्सवेल का ये अंदाज बहुत पसंद आया। उन्होंने तुरंत इंंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर कर दी।

Ad

WWE WrestleMania XL में जॉन सीना ने मचाया था बवाल

WrestleMania XL में इस साल जॉन सीना का जलवा देखने को मिला था। नाईट 2 में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों के बीच हुए मैच में काफी बवाल देखने को मिला था। मुकाबले के बीच में सीना ने भी आकर सोलो सिकोआ और रोमन रेंस के ऊपर अटैक किया था। हालांकि, बाद में जॉन को द रॉक ने धराशाई कर दिया था। रोड्स की जीत में सीना का भी अहम रोल रहा था।

WrestleMania XL के बाद हुए रेड ब्रांड के एपिसोड में भी सीना ने सरप्राइज एंट्री की थी। किसी ने सोचा नहीं था कि वो इस शो में आएंगे। उन्होंने द मिज़ और आर-ट्रुथ के साथ मिलकर जजमेंट डे के खिलाफ मैच लड़ा था। सीना की टीम ने जीत हासिल की थी। खैर सीना शायद अब इस साल WWE रिंग में नज़र नहीं आएंगे। अगले साल वो किसी बड़े इवेंट में एंट्री कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications