WWE दिग्गज ने Roman Reigns, Royal Rumble विजेता और टॉप चैंपियन को छोड़ा पीछे, इस मामले में बने नंबर 1

Ujjaval
दिग्गज ने बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ा (Photo: WWE.com)
दिग्गज ने बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ा (Photo: WWE.com)

John Cena Number 1 Merchandise Seller: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का रिटायरमेंट टूर चल रहा है। जॉन सीना अब WWE चैंपियन कोडी रोड्स, Royal Rumble विजेता जे उसो और रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार को पीछे छोड़कर एक मामले में नंबर 1 बन चुके हैं। बता दें कि इन सभी सुपरस्टार्स ने Royal Rumble 2025 में हिस्सा लिया था। जॉन अब वीकेंड के दौरान मर्चेंडाइज सेल्स के मामले में अन्य सभी स्टार्स से आगे निकल चुके हैं।

Ad

Fightful Select ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि Royal Rumble वीकेंड में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को पछाड़ा और वो टॉप मर्चेंडाइज सेलर बनने में सफल हुए। बता दें कि लिस्ट में जे उसो और रोमन रेंस जैसे बड़े स्टार्स भी थे लेकिन जॉन उनसे भी आगे रहे। इसके साथ ही विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी करने वाली एलेक्सा ब्लिस भी मर्चेंडाइज के मामले में काफी आगे रहीं।

youtube-cover
Ad

बता दें कि जॉन सीना ने मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था। इस मैच में रोमन रेंस और जे उसो भी मौजूद थे। रोमन पहले एलिमिनेट हो गए थे, वहीं जॉन सीना और जे उसो अंत तक बचे थे। इसी बीच उसो ने जॉन को धक्का देकर एलिमिनेट कर दिया और इतिहास रचते हुए करियर में पहली बार Royal Rumble जीतने में सफल हुए।

जॉन सीना WWE रिंग में अगली बार कब नज़र आएंगे?

जॉन सीना Royal Rumble मैच में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने अपनी हार को लेकर बात की और फिर बताया कि वो Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनेंगे। WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber 2025 है और इसका आयोजन टोरंटो, कनाडा में देखने को मिलने वाला है।

WWE ने मेंस Elimination Chamber मैच का ऐलान कर दिया है। जे उसो जिस चैंपियन को WrestleMania 41 में विरोधी के रूप में नहीं चुनते हैं, उसका चैलेंजर पाने के लिए यह मुकाबला होगा। जॉन सीना ने पहले ही अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया था और Raw के हालिया एपिसोड में सीएम पंक ने सैमी ज़ेन को हराकर चैंबर मुकाबले में अपनी एंट्री भी ऑफिशियल कर दी। देखना होगा कि मैच में किस तरह बवाल मचता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications