John Cena Unfortunate Streak: WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मुकाबले का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। सीना का इस बार बहुत कुछ दांव पर लगा है। एक शर्मनाक स्ट्रीक भी उनके साथ चल रही है। उसका अंत नहीं होगा तो फिर और नुकसान होगा। शायद इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होगी।
WWE Elimination Chamber 2025 सभी के लिए यादगार रहा। सीना ने वहां पर मेंस चैंबर मैच जीतकर कोडी रोड्स के खिलाफ मेगा इवेंट में टाइटल मैच हासिल किया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। द रॉक के इशारे पर सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया। 21 साल में पहली बार सीना विलेन बने। उनके इस कारनामे से कोडी और सीना की राइवलरी और ज्यादा रोमांचक हो गई।
एक्स पर Wrestle Features अकाउंट ने जॉन सीना को लेकर एक खास आंकड़ा पेश किया। आपको बता दें सीना ने पिछले सात साल से किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में सिंगल्स मैच नहीं जीता है। उन्होंने Fastlane 2023 में एलए नाइट के साथ मिलकर जिमी उसो और सोलो सिकोआ को हराया था। सीना ने प्रीमियम लाइव इवेंट में अंतिम सिंगल्स मैच में WWE Greatest Royal Rumble 2018 में जीत दर्ज की थी, जहां पर उन्होंने ट्रिपल एच को मात दी। अब देखना होगा कि वो इस बार सात साल का सूखा खत्म कर पाएंगे या नहीं।
क्या WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना टाइटल जीत पाएंगे?
WrestleMania 41 जॉन सीना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ये उनके करियर का अंतिम मेगा इवेंट होने वाला है। वो अभी 16 वर्ल्ड टाइटल के साथ रिक फ्लेयर की बराबरी पर हैं। अगर उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली तो फिर इतिहास रच देंगे। कोडी ने पिछले साल मेनिया में रोमन रेंस को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने अभी तक अच्छा काम किया है। सीना को उन्हें हरा पाना आसान काम नहीं होने वाला है। WrestleMania 41 में सीना की मदद के लिए रॉक आ सकते हैं। Elimination Chamber 2025 के बाद से WWE टीवी पर अभी तक वो नज़र नहीं आए हैं।