WWE: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में रोमन रेंस (Roman Reigns), एलए नाइट (LA Knight) के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। इस मैच को लेकर अब WWE दिग्गज केविन नैश (Kevin Nash) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि WWE को इस मैच को रेसलमेनिया (WrestleMania 13) में हुए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) और ब्रेट हार्ट (Bret Hart) के मुकाबले की तरह बुक करना चाहिए।अपने पॉडकास्ट Kliq में केविन नैश ने Crown Jewel इवेंट का प्रीव्यू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो एलए नाइट को जीतते हुए नहीं देख रहे हैं, लेकिन वो चाहते हैं कि ये मुकाबला तगड़ा हो। इसके अलावा इस मैच में एलए नाइट, रोमन रेंस को उनकी लिमिट तक पुश करें। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा,"मैं इस मैच के बहुत सारे फाल्स फिनिश रखूंगा, ताकि ये मैच और ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो सके। आप एलए नाइट के साथ वो कर सकते हैं, जो आपने ब्रेट हार्ट और स्टोन कोल्ड के मैच में किया था। आप इससे एलए नाइट को भी पुश दे सकते हैं और ये बिजनेस के लिए भी अच्छा रहेगा। इससे एलए नाइट भी एक ताकतवर स्टार के रूप में सामने आएंगे।"उन्होंने आगे कहा,"ये मैच काफी बड़ा होने वाला है। अगर एलए नाइट वो स्टार हैं, जो फ्यूचर में कंपनी को आगे ले जाने वाले हैं, तो कुछ हार से पुश पर कोई असर नहीं पड़ता है। स्टोन कोल्ड की स्टोरी इस बात को साबित करती है कि कुछ हार के बाद अभी आप आगे बढ़ सकते हैं।"WWE Crown Jewel 2023 में Roman Reigns, LA Knight के खिलाफ डिफेंड करेंगे अपना टाइटलCrown Jewel इवेंट में रोमन रेंस, एलए नाइट के खिलाफ एक्शन में दिखेंगे और इस मैच में टाइटल दांव पर लगा होगा। SummerSlam 2023 के बाद ये पहली बार होगा, जब रोमन रेंस अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। SummerSlam में उन्होंने जे उसो को मात दी। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद वो कुछ समय के लिए ब्रेक पर चल गए थे। इस मैच पर सभी फैंस की निगाह टिकी हुई है। फैंस को उम्मीद है कि शो में इन दोनों स्टार्स के बीच एक यादगार मैच देखने को मिलेगा। View this post on Instagram Instagram Postइस मैच में एलए नाइट के पास भी खुद को मेन इवेंट के स्टार के रूप में साबित करने का मौका होगा। फैंस लगातार उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से उन्हें इस मैच में बुक करता है।