Bobby Lashley: WWE Raw में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने वापसी कर सबको चौंका दिया था, जहां उन्होंने अपने पुराने दुश्मन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पर अटैक किया, जिन्हें सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ यूएस टाइटल को डिफेंड करना था। लैसनर के अटैक के कारण ही द अलमाइटी को अपनी चैंपियनशिप हारनी पड़ी।वहीं Raw के हालिया एपिसोड में लैश्ले ने खतरनाक तरीके से द बीस्ट पर हमला कर दिया था। अब Jim Cornette's Drive-Thru पर दिग्गज रेसलिंग मैनेजर जिम कॉर्नेट ने लैसनर और लैश्ले के ब्रॉल पर बयान देते हुए कहा:"अगर मैं उस सैगमेंट को बुक कर रहा होता तो शायद उनकी भूमिकाओं को उल्टा कर देता क्योंकि लैसनर कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं। मगर लोगों ने शायद लैश्ले द्वारा लैसनर की पिटाई होने की उम्मीद नहीं की होगी। इस सैगमेंट की चौंकाने वाली बात ये रही कि लैसनर ने हंसते हुए एंट्री ली, लेकिन अंत में लैश्ले ने उन्हें बुरी तरह पीटा।"कॉर्नेट ने लैश्ले को "आइसक्रीम मैन" बताकर अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:"ब्रॉक लैसनर पहले बेबीफेस थे, लेकिन अब हील के रूप में वापस आने के बाद भी लोग उन्हें चीयर कर रहे हैं। उनका लैश्ले पर बिना किसी कारण हमला करना भी लोगों को अच्छा लगा। उन्हें लोग इसलिए चीयर कर रहे हैं क्योंकि वो लैसनर को पसंद करते हैं। वहीं लैश्ले किसी ग्रीक गॉड की तरह लग रहे हैं जो किसी आइसक्रीम मैन की तरह दिखने को मजबूर हैं।"WWE on FOX@WWEonFOXWe have chaos on #WWERaw!@fightbobby773105We have chaos on #WWERaw!@fightbobby https://t.co/qIZTxB6gtBWWE Crown Jewel में होगा ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का रीमैचब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले को ड्रीम मैच की संज्ञा दी जाती थी। आखिरकार Royal Rumble 2022 में उनका पहली बार आमने-सामना हुआ, जिसमें रोमन रेंस के दखल के कारण लैश्ले के हाथों लैसनर WWE चैंपियनशिप हार गए थे।WWE on FOX@WWEonFOXIT'S OFFICIAL! @BrockLesnar vs @fightbobby at #WWECrownJewel.#WWERaw892139IT'S OFFICIAL! @BrockLesnar vs @fightbobby at #WWECrownJewel.#WWERaw https://t.co/9zjnPSVds3वो मैच फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन लोगों को Crown Jewel में उनसे एक धमाकेदार मैच की उम्मीद होगी और इस बार फैंस द्वारा उनके बीच एक क्लीन मैच की मांग भी की गई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।