Roman Reigns: WWE SummerSlam 2023 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs जे उसो (Jey Uso) ट्राइबल कॉम्बैट मैच हुआ, जिसमें जिमी उसो (Jimmy Uso) द्वारा मिले धोखे के कारण जे को हार का सामना करना पड़ा था। अब 2 दिग्गज रेसलर्स ने इस मैच की आलोचना की है।Busted Open Radio पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर दिग्गज रेसलर्स मार्क हेनरी और बुली रे ने SummerSlam के मेन इवेंट पर चर्चा करते हुए कहा कि मैच के नियम उनकी समझ से परे रहे। मार्क हेनरी ने कहा:"इस मैच में मेरे लिए जे उसो की हार कोई चौंकाने वाली बात नहीं रही क्योंकि हमें पहले से अंदाजा था कि शायद उनकी जीत नहीं होगी। मगर रिंग में जिस तरह का एक्शन देखने को मिला, उससे मेरे लिए नियमों को इस मुकाबले के साथ जोड़ना मुश्किल हो गया था। मुझे लगा कि ये 2 भाइयों के बीच सम्मान की लड़ाई थी, जिसमें शायद कोई भी दखल नहीं देने वाला था। मुझे ये भी समझ नहीं आया कि जिमी उसो ने मदद क्यों की?"Wrestling Pics & Clips@WrestleClipsJIMMY USO TURNED ON JEY USO #SummerSlam pic.twitter.com/IS1ie17KIH1481186JIMMY USO TURNED ON JEY USO #SummerSlam pic.twitter.com/IS1ie17KIHWWE दिग्गज Bully Ray ने भी Roman Reigns vs Jey Uso मैच को लेकर दिया बड़ा बयानBusted Open Radio पॉडकास्ट के इसी एडिशन पर बुली रे ने भी कहा कि ये ट्राइबल कॉम्बैट मैच इसमें शामिल किए गए नियमों पर खरा नहीं उतर पाया। उन्होंने Roman Reigns vs जे उसो मैच के संबंध में कई बातें कहीं, जिनमें से एक ये भी रही कि इस मुकाबले में अनोआ'ई फैमिली के किसी बुजुर्ग सदस्य को जरूर शामिल होना चाहिए था।उन्होंने कहा:"रिंगसाइड पर अनोआ'ई फैमिली के किसी बुजुर्ग सदस्य का मौजूद होना मुकाबले को रोमांचक बना सकता था। सोचिए अगर परिवार के बड़े मेंबर्स ने रिकिशी को ये सुनिश्चित करने के लिए भेजा होता कि इस मैच में उनकी ट्राइब का सम्मान बना रहे। मगर मैच का अंत जिस तरीके से हुआ, उसे देखकर यही लगता है कि ट्राइब के सम्मान को ठेस पहुंची है। रिकिशी वहां मौजूद होते तो ये सब देखकर स्थिति के प्रति अस्वीकृति देकर वहां से सिर हिलाते हुए चले जाते। रिकिशी का वहां मौजूद होना इस मैच में चार चांद लगा सकता था।"Wrestling Highlight@WrestlingH2023Four guys better known to the world as Rikishi, Jey and Jimmy Uso, and Roman Reigns.Pro wrestling’s incredible Samoan dynasty writes one of its most memorable chapters at #SummerSlam.#WWE#RomanReigns#JeyUso #wrestling pic.twitter.com/fimxLBYclH31Four guys better known to the world as Rikishi, Jey and Jimmy Uso, and Roman Reigns.Pro wrestling’s incredible Samoan dynasty writes one of its most memorable chapters at #SummerSlam.#WWE#RomanReigns#JeyUso #wrestling pic.twitter.com/fimxLBYclH