WWE Hall Of Famer Revealed Big Things: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। लगातार उनकी वापसी की अफवाहें और अटकलें सामने आती रहती हैं। हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी ने अब बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि उनकी ब्रॉक से बात नहीं होती है। हेनरी ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि वो रिंग में वापसी करेंगे या नहीं।
रेसलिंग की दुनिया में ब्रॉक लैसनर का बहुत बड़ा नाम है। WWE में वो कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। पिछले साल जनवरी में उनकी वापसी होने वाली थी लेकिन जेनेल ग्रांट केस में उनका नाम आ गया था। हाल ही में इस विवाद में उनका ऑफिशियल तौर पर नाम सामने आ गया है। अब उनकी वापसी काफी मुश्किल लग रही है। जब तक उन्हें हरी झंडी नहीं मिल जाती है तब तक शायद कंपनी भी उनसे दूरी बनाकर ही रखेगी।
हाल ही में Poker Scout को मार्क हेनरी ने अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर हेनरी से ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था। दिग्गज ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि वह लैसनर से किसी भी तरह से संपर्क में नहीं हैं। हेनरी के अनुसार,
मैंने ब्रॉक लैसनर से बात नहीं की है। ना ही मैंने उन्हें सोशल मीडिया पर देखा है।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दिया था बड़ा बयान
ट्रिपल एच से कई बार ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर सवाल पूछा जा चुका है। उन्होंंने जानकारी दी थी कि ब्रॉक WWE के साथ बने हुए हैं और वो अभी घर पर आराम कर रहे हैं। द गेम ने ये भी कहा कि ब्रॉक की वापसी उनके ऊपर ही निर्भर करती है। लैसनर का इस साल WWE में आना अब काफी मुश्किल लग रहा है। हाल ही में एक फैन ने पोस्ट के जरिए बताया था कि लैसनर ने रिटायरमेंट ले लिया है। ये बात रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बन गई थी। हालांकि, ब्रॉक की तरफ से ऑफिशियल तौर पर कोई बयान नहीं आया था।