WWE द्वारा 30 साल के Superstar को निकाले जाने के बाद दिग्गज हुए भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश देते हुए सपोर्ट किया जाहिर

पूर्व WWE सुपरस्टार कैमरन ग्राइम्स
पूर्व WWE सुपरस्टार कैमरन ग्राइम्स

WWE: WWE ने हाल ही में कैमरन ग्राइम्स (Cameron Grimes) को रिलीज करते हुए हैरान कर दिया। रिलीज के बाद से ही ग्राइम्स को रेसलिंग फैंस से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। अब WWE दिग्गज ने भी कैमरन के रिलीज पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें लेकर भावुक संदेश दिया है। यह दिग्गज कोई और नहीं बल्कि मैट हार्डी (Matt Hardy) हैं।

Ad

कैमरन ग्राइम्स ने हाल ही में X पर अपने रिलीज की पुष्टि करते हुए भावुक वीडियो पोस्ट किया। कैमरन ने इस वीडियो में कहा कि वो केवल WWE में काम करना चाहते थे लेकिन अब वो दूसरी जगह अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें कोई भी आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता है।

मैट हार्डी यह वीडियो देखकर भावुक हो गए और उन्होंने ग्राइम्स को दिल छू लेने वाला संदेश देते हुए अपना सपोर्ट जाहिर किया है। वो कैमरन ग्राइम्स के पिता ट्रेसी केडल को जानते थे। ट्रेसी इंडी प्रमोटर होने के साथ-साथ रेसलर थे और उनका साल 2018 में निधन हो गया था। बता दें, कैमरन के अपने पिता के प्रति प्यार को NXT के एक स्टोरीलाइन में दिखाया गया था। हार्डी ने ग्राइम्स को दिल छू लेने वाला संदेश देते हुए लिखा,

"ट्रेवर, मुझे आपका पैशन और इमोशन काफी पसंद है। मैं आपको तभी से जानता हूं जब आपका जन्म हुआ था। मुझे आप पर गर्व है। आपके पिता को भी। पहले रिलीज से बड़ा झटका लगता है लेकिन यह बदलाव लाने और खुद के विकास में मदद करता है। यह दुनिया को भी दिखाने का समय होता है कि आप कौन हैं। आप सबसे बेहतरीन प्रो रेसलर्स में से एक हैं जिन्हें मैंने आज तक देखा है। यह आपके खून में है, यह आपकी आत्मा में है। मुझे लग रहा है कि भविष्य में आपके पास महान चीज़ें आने वाली हैं।"
Ad

WWE लैजेंड मैट हार्डी ने सरप्राइज TNA रिटर्न के बाद फ्यूचर को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज मैट हार्डी ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद AEW छोड़ दिया था। उन्होंने कंफर्म किया कि उनकी WWE में वापसी को लेकर बातचीत हुई लेकिन उन्होंने TNA में सरप्राइज रिटर्न कर लिया। हार्डी ने वापसी के बाद TNA वर्ल्ड चैंपियन मूस पर अटैक कर दिया था।

मैट ने बाद में बताया कि वो अभी भी फ्री एजेंट हैं और किसी भी ब्रांड में नज़र आ सकते हैं। WWE दिग्गज ने Busted Open Radio पर बात करते हुए कहा,

"मैंने AEW से बात की और मैं यह कहना चाहूंगा कि मुझे AEW से प्यार है। मुझे टोनी खान के साथ काम करना पसंद है, वो अच्छे इंसान हैं। हम किसी डील तक पहुंच नहीं पाए और हमारे बीच अभी भी बात हो रही है। मैंने पिछले हफ्ते हर प्रमोशन के प्रमोटर से बात कर ली।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications