Jacob Fatu Can Be Next Big Thing: WWE स्टार जेकब फाटू (Jacob Fatu) काफी खूंखार हैं। उन्होंने डेब्यू के बाद से लगातार प्रभावित किया है और वो डॉमिनेट करते हुए दिखाई दिए हैं। अब एक दिग्गज प्रोफेशनल रेसलर मैट हार्डी ने फाटू को लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है और कुछ अहम सुझाव भी दिए हैं।
WWE में आने से पहले भी जेकब फाटू को समोअन लिगेसी को आगे बढ़ाने के लिए एकदम सही स्टार माना जाता था। वो MLW में काफी प्रभावित करते थे और फिर उन्होंने WWE में आकर भी उसी तरह काम काम किया। अब तक किसी भी स्टार के लिए उन्हें रोक पाना मुश्किल रहा है।
The Extreme Life of Matt Hardy शो पर थोड़े समय पहले ही मैट हार्डी ने बहुत बड़ा बयान दिया। उनसे पूछा गया कि प्रोफेशनल रेसलिंग में अगला बड़ा नाम कौन बन सकता है। इसी बीच उन्होंने बिना देर किए जेकब फाटू को चुना। उनके अनुसार जेकब फाटू अगर अपने कैरेक्टर और प्रोमो पर काम करते हैं, तो वो WWE के मुख्य स्टार बन सकते हैं। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि अगर उनका कैरेक्टर और प्रोमो वर्क थोड़ा बेहतर हो जाए। अगर वो अपने कैरेक्टर से बाहर आ जाते हैं और प्रोमो में सुधार करते हैं, तो फिर मुझे लगता है कि जेकब फाटू काफी बड़े स्टार बन सकते हैं। मुझे लगता है कि जेकब फाटू वो व्यक्ति हो सकते हैं, तो WWE के लिए मेन इवेंट लेवल के स्टार बनें। यह सभी बदलाव के बाद ऐसा हो सकता है।
आप नीचे मैट हार्डी की वीडियो देख सकते हैं:
WWE WrestleMania में जेकब फाटू के पास चैंपियन बनने का मौका है
जेकब फाटू WrestleMania 41 में एक बड़े मैच का हिस्सा हैं। वो एलए नाइट का सामना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए करने वाले हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में फाटू ने मेगास्टार पर जबरदस्त तरीके से अटैक किया। मेन इवेंट में मेगास्टार ने रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और टामा टोंगा का सामना किया था। इस मुकाबले में नाइट और ऑर्टन जीत गए। बाद में जेकब ने आकर यूएस चैंपियन की हालत खराब कर दी। जेकब ने इसी के साथ बता दिया कि नाइट को उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए।