Mick Foley Shares Shocking Update: WWE दिग्गज मिक फोली (Mick Foley) के नाम से फैंस जरूर परिचित होंगे। वो एटीट्यूड एरा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे थे और उन्हें अपने करियर में जबरदस्त सफलता मिली। मिक ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट सोशल मीडिया द्वारा दिया। वो हाल ही में एक कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे। मिक फोली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली। इसी बीच उन्होंने हादसे से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कार के साथ अपनी फोटो पोस्ट की। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। मिक ने इसी बीच कहा कि वो चल पा रहे हैं और उन्हें कुछ साधारण कंकशन हैं। उन्होंने खुद इस भयानक हादसे पर अपडेट देते हुए लिखा,"मिक के लिए दिन मुश्किल रहा। मुझे कोई आईडिया नहीं है कि मैं इस एक्सीडेंट के बाद कैसे चल पा रहा हूं। मैं अभी अस्पताल में हूं और मेरे घुटने से लेकर गर्दन तक मुझे दर्द महसूस हो रहा है, जिसमें छोटा सा कंकशन भी शामिल हैं।"आप नीचे मिक फोली की पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज मिक फोली के एक्सीडेंट पर कुछ रेसलर्स ने दी प्रतिक्रिया मिक फोली की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस ने चिंता जताई। उन्होंने फोली के ठीक होने की प्रार्थना की। इसी बीच कुछ WWE दिग्गज और मौजूदा स्टार्स की भी प्रतिक्रियाएं सामने आई। कर्ट एंगल ने लिखा,"आपने कार के मुकाबले रिंग में इससे ज्यादा डैमेज किया है। मिक, भगवान आपको आशीर्वाद दें।"WWE बैकस्टेज इंटरव्यूअर कैथी कैली ने कमेंट करके कहा,"ओह नो!!! खुश हूं कि आप सुरक्षित हैं।"मौजूदा विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन चेल्सी ग्रीन ने लिखा, "आपके ठीक होने की प्रार्थना भेज रही हूं।"विमेंस WWE दिग्गज नटालिया ने कहा,"ओह नो!! मिक, यह जानकर दुख हुआ। आप नाखून जितने टफ हैं।"आप नीचे मिक फोली की पोस्ट पर आए कमेंट्स देख सकते हैं:WWE दिग्गज मिक फोली की पोस्ट पर कमेंट्स (Photo: Mick Foley Instagram Comment Screenshots)मिक फोली काफी टफ स्टार रहे हैं और वो WWE में भी जोखिम लेने के लिए जाने जाते थे। उम्मीद है कि मिक की चोट और कंकशन गंभीर नहीं हो और वो जल्द ठीक हो जाएं।