Hall of Famer ने Royal Rumble 2024 के लिए चुना विजेता, WWE में आए नए Superstar को बताया बड़ा दावेदार

WWE लेजेंड जेड कार्गिल को एक विजेता के तौर पर देखते हैं
WWE लेजेंड जेड कार्गिल को एक विजेता के तौर पर देखते हैं

Jade Cargill: WWE दिग्गज मिक फोली (Mick Foley) के हिसाब से जेड कार्गिल (Jade Cargill) आने वाले रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच को जीत सकती हैं। मिक फोली के हिसाब से जेड कार्गिल के पास वो हुनर है, जिससे वो अगले साल होने वाले विमेंस Royal Rumble मैच को जीत सकती हैं। उनके पास अनुभव है जो इस बात को सही साबित करता है।

Ad

हाल में अपने पॉडकास्ट 'Foley Is Pod' में पूर्व हार्डकोर चैंपियन ने कहा कि जेड एक ऐसी परफॉर्मर हैं जिनके पास एक बड़ा नाम बनाने का पाने का दम है। इससे जुड़ी हुई जानकारी को और विस्तार में बताते हुए मिक फोली ने कहा,

"जेड कार्गिल (Royal Rumble को जीत सकती हैं।) उन्होंने जेड के लिए बड़ा रोलआउट किया है। ये बहुत बढ़िया होगा। उनके पास कई विकल्प हैं लेकिन मैं उनके द्वारा सीधे बड़ी छाप छोड़ने के पक्ष में हूं।"

मिक फोली से पूछा गया कि क्या उन्हें WWE NXT का हिस्सा होना चाहिए तो उसपर हॉल ऑफ फेमर ने कहा कि उन्हें बिना NXT के ही मेन रोस्टर में जाना चाहिए जैसा कई अन्य रेसलर्स के साथ किया गया था। WWE Hall of Famer ने कहा,

"मैं समझता हूं कि वो NXT में ना भी जाएं तो भी ठीक है। उनके जैसे हुनर को एक बड़ी छलांग लगानी चाहिए। ये ठीक उसी तरह से होना चाहिए, जैसे एजे स्टाइल्स के साथ हुआ, या फिर जैसा कोडी रोड्स के साथ किया गया। ये एक बढ़िया तरीका होगा।"
youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार जेड कार्गिल को लेकर संभावनाएं अपार हैं

AEW में TBS चैंपियन रहीं जेड कार्गिल को काफी बड़े मीडिया ग्लोरी के साथ पेश किया जा रहा है। उन्होंने हाल में परफॉर्मेंस सेंटर में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। आने के बाद से ही कंपनी उन्हें काफी बड़ा पुश देने के संकेत दे रही है

ऐसे में WWE दिग्गज मिक फोली का ये बयान काफी मायने रखता है क्योंकि उन्हें रेसलिंग जगत की बड़ी जानकारी है। उनकी कही हर बात में काफी गहन अध्ययन होता है। वो अगर जेड को आने वाले Royal Rumble का विजेता बनने का दावेदार मान रहे हैं तो ये भी एक बड़ी बात है। ये देखना होगा कि क्या जेड उन उम्मीदों पर खरी उतरेंगी, जो उनसे लगाई जा रही हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications