Natalya: WWE ने इस समय विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) का डॉमिनेशन देखने को मिल रहा है। अब दिग्गज रेसलर नटालिया (Natalya) ने जजमेंट डे (Judgement Day) की सदस्य को चैंपियनशिप के लिए दोबारा चैलेंज दिया है। रॉ (Raw) के एपिसोड में उन्होंने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा अपनी बात रखी थी।Raw के हालिया एपिसोड में नटालिया का इंटरव्यू लिया गया था। इसी सैगमेंट के दौरान वो थोड़ी निराश दिख रही थीं। इसी बीच उन्होंने रिया रिप्ली के खिलाफ Money in the Bank 2023 के बाद होने वाले Raw के एपिसोड में रीमैच की मांग की। साथ ही उन्होंने रिया रिप्ली द्वारा हुए खतरनाक हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि वो अभी तक लड़ने के लिए तैयार हैं।इस इंटरव्यू में उन्होंने Night of Champions 2023 में मिली हार पर बात की और बताया कि यह चीज़ उनके दिमाग में है। नटालिया ने अपने प्रोफेशनल करियर में मिली सफलता पर गर्व भी किया। शो के बाद ट्विटर पर नटालिया ने अपनी एक फोटो पोस्ट की। इसी बीच उन्होंने फैंस को एक खास संदेश देते हुए बताया कि वो काफी मोटिवेटेड हैं। उन्होंने कहा,"हार मानने का डर असल में हारने के डर के सामने कुछ भी नहीं है।"आप नीचे नटालिया का ट्वीट देख सकते हैं:Nattie@NatbyNatureThe fear of losing is nothing compared to the fear of giving up.79083WWE में Rhea Ripley और Natalya के बीच बहुत समय से दुश्मनी देखने को मिल रही हैनटालिया ने कुछ हफ्तों पहले Raw के एक एपिसोड में आकर रिया रिप्ली को कंफ्रंट किया था। दोनों के बीच इसके बाद Night of Champions 2023 के लिए मैच तय हो गया। आखिर 27 मई 2023 को दोनों बड़े इवेंट में आमने-सामने आए। इस मैच में रिया रिप्ली ने सिर्फ 69 सेकेंड्स में जीत दर्ज की और नटालिया की बहुत बुरी हालत कर दी।नटालिया और रिया रिप्ली के बीच 19 जून 2023 के Raw के लिए रीमैच बुक किया गया था। हालांकि, मुकाबले के शुरू होने से पहले ही नटालिया पर रिया ने हमला कर दिया था। इसी वजह से यह मैच नहीं हो पाया। अब देखना होगा कि रिया रिप्ली आगे जाकर नटालिया से मिले चैलेंज को स्वीकार करती हैं, या नहीं। नटालिया जरूर 69 सेकेंड्स में मिली चौंकाने वाली हार का बदला लेना चाहेंगी। USA Network@USANetworkHappy Mami Monday! Show the WWE Women's World Champion @RheaRipley_WWE some love! #WWERaw832167Happy Mami Monday! Show the WWE Women's World Champion @RheaRipley_WWE some love! #WWERaw https://t.co/y0s1TDCaK1WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।