Roman Reigns: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए प्रतिस्पर्धा को लेकर बात की है। रोमन रेंस (Roman Reigns) 670 दिनों से अधिक के समय से यूनिवर्सल चैंपियन हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। समरस्लैम (SummerSlam) में लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबले में एक बार फिर रोमन का सामना लैसनर से होगा।Pop Culture के साथ हाल ही में बात करते हुए हेमन ने Money in the Bank में मेंस लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मैच को जीतने के बाद मिलने वाली पावर के बारे में बात की है जिसमें सुपरस्टार कभी भी और किसी को भी चैलेंज कर सकता है। हेमन ने कहा,"यह काफी दिलचस्प परिस्थिति है, क्योंकि यह 24/7 कैश-इन का मामला है। कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाला व्यक्ति जिस भी समय कैश-इन करना चाहेगा, वह कर सकता है। तो ऐसा लगता है कि रोमन रेंस के सिर पर बड़ा भार है। यह ऐसी चीज़ है जिसका ख्याल हमें हमेशा रखना होगा।"PopCulture.com@PopCultureExclusive: WWE's @HeymanHustle Reveals What Makes #MITB a Special Eventpopculture.com/sports/news/ww…9113Exclusive: WWE's @HeymanHustle Reveals What Makes #MITB a Special Eventpopculture.com/sports/news/ww…WWE Money in the Bank मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स को रोमन रेंस के लिए बड़ा खतरा मानते हैं पॉल हेमनउसी इंटरव्यू में पॉल हेमन ने कहा कि Money in the Bank में किसी सुपरस्टार पर भरोसा नहीं किया जा सकता और कोई एक फेवरिट नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा,"हर कोई आपके खिलाफ होता है। एक गलती और सबकुछ साफ हो सकता है। इसके अलावा किसी ऐसे व्यक्ति को मौका मिल सकता है, जिसके बारे में किसी से सोचा ही नहीं होगा। इस मैच में कोई फेवरेट नहीं होता है। यह ऐसा मैदान है, जिसमें हर कोई एक ही चीज़ को हासिल करने के लिए जोर लगा रहा है। सभी ऐसी परिस्थिति में आना चाहते हैं, जिसमें वो रोमन के लिए बड़ा खतरा बन सकें।"Paul Heyman@HeymanHustleEven without being on the show, @WWERomanReigns is the star of @WWE #MITB !heymanhustle.com/paul-heyman-ne…3325445Even without being on the show, @WWERomanReigns is the star of @WWE #MITB !heymanhustle.com/paul-heyman-ne… https://t.co/avnBCVGOezरोमन रेंस को Money in the Bank में नहीं देखा गया था। मेंस लैडर मैच के पहले एडम पीयर्स ने थ्योरी को मुकाबले में जोड़ा था और वही इस मैच के विजेता भी साबित हुए। अब देखना होगा कि वो किसके खिलाफ ब्रीफकेस कैश-इन करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।