Roman Reigns को अपने वाइजमैन से मिलेगा धोखा? फेमस WWE स्टार को किया इशारा, देखें वीडियो

Ujjaval
WWE SmackDown में मिले बड़े संकेत (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में मिले बड़े संकेत (Photo: WWE.com)

Paul Heyman Hints Major Betrayal: WWE SmackDown के एपिसोड में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। काफी महीनों बाद हेमन नज़र आए थे और उन्होंने यहां रोमन रेंस (Roman Reigns) की समस्या को दूर कर दिया। वो सीएम पंक को रोमन रेंस की टीम के पांचवें सदस्य के रूप में लेकर आए। अब WarGames मैच को लेकर हाइप बढ़ गई है। इसी बीच पॉल हेमन द्वारा रोमन रेंस को धोखा मिलने के संकेत दिए गए हैं।

Ad

पॉल हेमन से जुड़ा एक वीडियो सामने आ रहा है। जब रोमन रेंस और सीएम पंक एक-दूसरे को रिंग में घूर रहे थे, उस समय पॉल हेमन एप्रन पर खड़े होकर एक-दूसरे को देख रहे थे। इसी बीच हेमन ने कुछ ऐसा किया, जिसने फैंस को हैरानी में डाल दिया। हेमन ने धीरे से जिमी उसो की ओर देखते हुए आंख मारी। इसी बीच जिमी उसो ने भी सिर हिलाते हुए हेमन के इशारे को एक्नॉलेज किया। ऐसा लग रहा है कि पॉल और जिमी ने किसी तरह का प्लान बनाया हुआ है।

आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE SmackDown में पॉल हेमन एक अलग रूप में आए और फैंस इसी कारण हैरान दिखे

पॉल हेमन अमूमन शर्ट, टाई और सूट में नज़र आते हैं लेकिन WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में उनका लुक एकदम ही अलग नज़र आ रहा था। वो एक लाल रिंग की टी-शर्ट और कोट में दिख रहे थे। इसने फैंस के मन में शक पैदा कर दिया है, क्योंकि सोलो सिकोआ कुछ महीनों पहले इसी लुक में नज़र आ रहे थे। हेमन ने यहां से सोलो के साथ होने के संकेत दिए। हेमन के पास काफी दिमाग है और अगर उन्होंने रोमन रेंस को धोखा देने का प्लान बनाया होगा, तो वो ऐसा सोच-समझकर ही करेंगे।

पॉल हेमन का फोन एक हफ्ते पहले के WWE SmackDown के एपिसोड में सर्विस के बाहर भी आ रहा था। यह सभी चीजें असल में पॉल के संभावित हील रन की ओर संकेत दे रही है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स भी सामने आई थी कि पॉल हेमन वापसी के बाद हील टर्न ले सकते हैं। देखना होगा कि यह स्टोरीलाइन एंगल किस ओर जाता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications