WWE सुपरस्टार पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पर निशाना साधा और जवाब दिया। दरअसल, कुछ समय पहले ड्रू ने एक ट्वीट करते हुए पॉल हेमन को संदेश दिया था और अब दिग्गज मैनेजर ने इसका जवाब देकर फैंस को प्रभावित किया है। उन्होंने यहां एक तरह से रोमन रेंस (Roman Reigns) की तारीफ की है।WWE सुपरस्टार्स को पॉल हेमन ने दिया जबरदस्त जवाबड्रू मैकइंटायर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की थी। यह वीडियो एक लाइव इवेंट की थी जहां उनके साथ जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन मौजूद थे। इस दौरान मैकइंटायर ने वीडियो में हेमन से कहा,"पॉल हेमन, यह संदेश रोमन रेंस को दे देना। वेगस में होने वाले Money in the Bank में आप मुझे जीत दर्ज करते हुए देखेंगे और रोमन रेंस मैं तुम्हारी बुरी हालत करने के लिए आ रहा हूँ। अगर मैं SummerSlam तक कैश-इन नहीं करता हूँ तो मेरे पुराने दोस्त ब्रॉक लैसनर, तुम्हारे लिए भी मैं यही कहूंगा।"इसके अलावा उन्होंने कैप्शन में बताया कि यह Money in the Bank से पहले बड़ा स्पोइलर है। उन्होंने यह मैसेज रोमन को भेजने के लिए कहा। इसपर पॉल हेमन ने ट्वीट करके बढ़िया तरह से जवाब दिया। उन्होंने लिखा,मैं WWE की ड्रू मैकइंटायर और जेवियर वुड्स का साथ देने के लिए सराहना करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने इस ट्वीट को वायरल कराया। साथ ही मैं रोमन रेंस के बारे में बात करने वाले इन दोनों सुपरस्टार्स को बताना चाहूंगा कि रोमन रेंस आइलैंड ऑफ रेलेवेंसी पर हैं और वो इनका सभी के सामने बुरा हाल करेंगे।"Paul Heyman@HeymanHustleI appreciate @WWE assisting @DMcIntyreWWE and @AustinCreedWins making this tweet go viral. I also caution both of these fine gentlemen that he who speaks ill of the #TribalChief @WWERomanReigns on the Island of Relevancy likely ends up emasculated in front of the masses! twitter.com/DMcIntyreWWE/s…Drew McIntyre@DMcIntyreWWE.@HeymanHustle, this video filmed last night at #WWEOdessa is what some might call a spoiler for #MITB! Now do what a “wise man” does and pass along the message! @AustinCreedWins & @TrueKofi857169.@HeymanHustle, this video filmed last night at #WWEOdessa is what some might call a spoiler for #MITB! Now do what a “wise man” does and pass along the message! 🎥 @AustinCreedWins & @TrueKofi https://t.co/4k5aehe3c9I appreciate @WWE assisting @DMcIntyreWWE and @AustinCreedWins making this tweet go viral. I also caution both of these fine gentlemen that he who speaks ill of the #TribalChief @WWERomanReigns on the Island of Relevancy likely ends up emasculated in front of the masses! twitter.com/DMcIntyreWWE/s…पॉल हेमन ने साफ तौर पर रोमन रेंस की तारीफ करते हुए ड्रू मैकइंटायर और जेवियर वुड्स पर निशाना साधा है। ड्रू काफी समय से रोमन के खिलाफ मैच टीज़ कर रहे हैं और अब उन्होंने Money in the Bank लैडर मैच जीतने का दावा किया है। उन्हें इस मैच में रहने का अनुभव है और वो इसका इस्तेमाल करते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर कब्जा कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।