WWE SmackDown में The Rock द्वारा Roman Reigns को एक्नॉलेज किए जाने के बाद दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया के जरिए दिया खास मैसेज 

WWE दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस
WWE दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) को एक्नॉलेज करते हुए दिखाई दिए थे। अब दिग्गज ने इस चीज़ को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए खास मैसेज दिया है। बता दें, रॉक ने SmackDown के इस एपिसोड में लंबा प्रोमो देते हुए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर जमकर निशाना साधा था। इसके साथ ही उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 Night 1 में कोडी & सैथ को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया था।

Ad
Ad

इस सैगमेंट के खत्म होने के कुछ समय बाद पॉल हेमन ने सोशल मीडिया के जरिए खास मैसेज दिया। बता दें, WWE ने द रॉक द्वारा रोमन रेंस को एक्नॉलेज करने की वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। हेमन ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा,

"लेडिज & जेंटलमैन, मेरा नाम पॉल हेमन है। ब्लडलाइन का वाइजमैन होने के नाते मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आज का इवेंट ग्लेनडेन, एरिजोना में Desert Diamond Arena में हुआ और इस दौरान एरीना दर्शकों से खचा-खच भरा हुआ था। मेरे ट्राइबल चीफ रोमन रेंस और पीपल्स चैंपियन द रॉक, मैं आपको धन्यवाद देता हूं।"

पूर्व WWE दिग्गज ने The Rock के Roman Reigns और Bloodline के साथ सैगमेंट से जुड़ी समस्या बताई

पूर्व WWE दिग्गज डच मैंटेल ने हाल ही में द रॉक के रोमन रेंस और ब्लडलाइन के साथ सैगमेंट से जुड़ी समस्या को लेकर बात की। SmackDown के आखिरी एपिसोड में एरीना में मौजूद कुछ फैंस के साइनबोर्ड की वजह से WWE को लाइव फीड कट करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इस चीज़ के कारण लाइव शो के दौरान कुछ मौकों पर ब्लैक स्क्रीन दिखाई दी थी।

डच मैंटेल ने Sportskeeda Wrestling के SmackTalk पर पीपल्स चैंपियन के प्रोमो की तारीफ की लेकिन वो प्रोडक्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। मैंटेल ने कहा,

"वो लोग इस चीज़ को लेकर इंतजार करते रहे कि वो क्या कहने वाले हैं। और भाई, उन्होंने वहां कुछ ऐसे लाइन कहें जो कि क्लासिक थे। वो अच्छा था। मुझे आपके बारे में नहीं पता है। हालांकि, जब मैं SmackDown देख रहा था तो स्क्रीन 5 सेकेंड के लिए ब्लैक हो गया था। इसके बाद यह ठीक हो गया लेकिन यह एक बार फिर ब्लैक हो गया।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications