Roman Reigns: इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) की वापसी देखने को मिलने वाली है। रेसलमेनिया (WrestleMania) XL प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह रॉक और रोमन की पहली अपीयरेंस होने जा रही है। पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए द ग्रेट वन और ट्राइबल चीफ की वापसी को हाइप करते हुए बड़ा दावा किया। View this post on Instagram Instagram Postउन्होंने दावा किया कि इस हफ्ते SmackDown में द ब्लडलाइन की स्टोरी में नए चैप्टर की शुरूआत होने वाली है। WWE दिग्गज हेमन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन पर लिखा,"लेडिज & जेंटलमैन, आज ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज करने के लिए काफी बेहतरीन दिन है। अब जबकि WWE WrestleMania किक-ऑफ में हुए घटनाओं को गंभीरता से ले रही है, मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि कल एक नए चैप्टर की शुरूआत होने वाली है। SmackDown में ना केवल मैं और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस दिखाई देंगे बल्कि द रॉक की भी वापसी होने वाली है। कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का भविष्य अंधकारमय होने वाला है और WrestleMania XL के बाद उनका जीवन काफी मुश्किल होगा। वहीं, आईलैंड ऑफ रेलेवेंसी में द ब्लडलाइन का दबदबा काफी बढ़ चुका है। द रॉक ने कोडी रोड्स को जो थप्पड़ जड़ा था, वो केवल शुरूआत थी। यह प्रेडिक्शन नहीं बल्कि स्पॉइलर है।"रेसलिंग पर्सनालिटी ने WWE दिग्गज द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को लेकर दिया बड़ा बयानरेसलिंग पर्सनालिटी पीटर रोजेनबर्ग ने हाल ही में WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन द्वारा द रॉक को कंफ्रंट किए जाने को लेकर बात की। बता दें, स्टोन कोल्ड को WWE में द रॉक का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है। Rosenberg Wrestling के हालिया एपिसोड में इस बारे में बात करते हुए रेसलिंग एक्सपर्ट ने कहा,"निर्भर करता है कि यह चीज़ कितने समय तक जारी रहने वाली है। द रॉक एक कॉरपोरेट हील हैं, क्यों ना स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की वापसी कराके उनसे कंफ्रंटेशन कराया जाए। यह क्यों नहीं होना चाहिए?"द रॉक के पूरी तरह हील टर्न लेने की उम्मीद की जा रही है और वो WrestleMania XL में होने जा रहे रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच के बिल्ड-अप के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले हैं।