Roman Reigns: WWE में पॉल हेमन (Paul Heyman) को पिछले दो दशकों से सबसे शानदार मैनेजर माना जाए तो गलत नहीं होगा। फिलहाल वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके ग्रुप द ब्लडलाइन (The Bloodline) के साथ हैं। हाल ही में उन्होंने ट्राइबल चीफ से जुड़ा एक दिलचस्प पोस्ट फैंस के लिए शेयर किया है।जब से पॉल हेमन, रोमन रेंस के साथ आए हैं, तब से वो रोमन रेंस के साथ मौजूद रहते आए हैं। ट्राइबल चीफ के शानदार और ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन में पॉल हेमन का महत्वपूर्ण योगदान है। Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन ने एलए नाइट को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था।हाल ही में पॉल हेमन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में रोमन रेंस के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन से जुड़ा एक दिलचस्प पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने पोस्ट में अपनी और रोमन की फोटो को शेयर किया, जिसमें लिखा हुआ था,"ट्राइबल चीफ और वाइजमैन! 1163 से ज्यादा दिनों से अनडिस्प्यूटेड चैंपियन के रूप में राज कर रहे हैं।"पॉल हेमन की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीन-शॉटWWE Survivor Series 2023 में Roman Reigns के दिखने पर बना हुआ है सस्पेंसWWE Survivor Series 2023 में अब 20 दिन से भी कम समय बचा हुआ है। इस इवेंट का आयोजन 25 नवंबर को शिकागो के ऑल स्टेट एरीना में होने जा रहा है। बिना किसी शक के रोमन रेंस हर शो के मुख्य आकर्षण होते हैं। उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बने 1167 दिन हो चुके हैं। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि रोमन, आगामी WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं दिखेंगे। वहीं, हाल ही में एक रिपोर्ट में इस खबर का खंडन भी किया गया है।फिलहाल रोमन के शिकागो में होने वाले शो में दिखने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कई रेसलिंग के जानकारों ने बताया है कि रोमन रेंस अब अगले साल Royal Rumble 2024 में ही इन-रिंग एक्शन में दिखेंगे। कंपनी ने निश्चित ही Survivor Series में फैंस के लिए सरप्राइज प्लान किए हैं। कुछ बैकस्टेज खबरों की मानें, तो पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस सीएम पंक और रैंडी ऑर्टन साल के आखिरी मेगा इवेंट में वापसी कर सकते हैं।