WWE: WWE में पॉल हेमन (Paul Heyman) कई दिग्गज सुपरस्टार्स के मैनेजर रह चुके हैं और इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) के वाइज़ मैन बने हुए हैं। इससे पहले सीएम पंक (CM Punk) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी उनके क्लाइंट रह चुके हैं। अब हेमन ने सोशल मीडिया पर रेंस, लैसनर और पंक को एक खास संदेश भेजा है।हेमन ने सोशल मीडिया पर लिखा:"मैं आपका आभारी हूं कि आपने मुझे पहचाना। हां, मैं रेसलिंग की सबसे महान हस्ती हूं। मेरा ये सफर बिना किसी विवाद के आगे बढ़ा है। मैं सीएम पंक का बेस्ट फ्रेंड रह चुका हूं, जो मॉडर्न एरा में सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहे थे। ब्रॉक लैसनर का एडवोकेट रहा, जिन्होंने पंक के रिकॉर्ड को तोड़ा। अब रोमन रेंस का स्पेशल काउंसिल हूं, जिन्होंने पुराने सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है।"पॉल हेमन को एक क्रिएटिव जीनियस कहना गलत नहीं है क्योंकि वो इन-रिंग एक्शन में आए बिना स्टोरीलाइंस को दिलचस्प बनाना अच्छे से जानते हैं। उन्होंने Roman Reigns के ट्राइबल चीफ कैरेक्टर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।WWE TV पर Ronda Rousey के साथ काम करना चाहते थे Paul Heymanपिछले साल Rick Rubin के साथ चर्चा करते हुए पॉल हेमन WWE टीवी पर रोंडा राउजी के साथ काम करना चाहते थे। उन्होंने कहा:"मैं जिन सुपरस्टार्स के साथ काम करना चाहता था, उनमें रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर शामिल थे लेकिन मैं रोंडा राउजी के साथ भी काम करना चाहता था। जैसे-जैसे समय बीता वैसे-वैसे मेरे सामने केवल एक ही विकल्प बाकी रह गया था। राउजी प्रेग्नेंट थीं, सऊदी अरब में होने वाले शो के रद्द होने के बाद ब्रॉक लैसनर वापस नहीं आने वाले थे। मेरे पास केवल रोमन रेंस का साथ देने का विकल्प बचा था। विंस मैकमैहन ने मुझे अगस्त महीने में कॉल किया और बताया कि मुझे टीवी पर कैसे दिखाया जाएगा।" View this post on Instagram Instagram Postइस बात को नकारा नहीं जा सकता कि पॉल हेमन को रोमन रेंस का स्पेशल काउंसिल बनाने का फैसला आइकॉनिक साबित हुआ। रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन को सफल बनाने में हेमन की क्रिएटिव स्किल्स की भी अहम भूमिका रही है।