Randy Orton Announced Open Challenge: WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ मैच होने वाला था। हालांकि, केविन ओवेंस ने गर्दन में चोट का ऐलान किया। इसी वजह से रैंडी के खिलाफ उनका मैच कैंसिल हो गया। इसके बाद से ही रैंडी के भविष्य को लेकर सवाल थे और कई लोगों को लगा था कि वो शायद इवेंट मिस करेंगे लेकिन ऐसा नहीं है। SmackDown के हालिया एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने आकर प्रोमो कट किया।
वाइपर ने कहा कि उनके पास WrestleMania के लिए कोई विरोधी नहीं है। उन्होंने अपने और अपने पिता के WrestleMania से जुड़े इतिहास के बारे में बात की। रैंडी ने कहा कि वो बाहर नहीं बैठने वाले हैं। रैंडी ने बताया कि वो WrestleMania में तैयार रहेंगे। उन्होंने इसी बीच लॉकर रूम में मौजूद लोगों को धमकी दी और उन्हें आगे आने के लिए कहा। उन्होंने नाईट 2 में किसी न किसी को RKO देने का दावा ठोका। फैंस को यहां सरप्राइज मिल सकता है।
WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन को कौन कर सकता है चैलेंज?
रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की स्टोरी काफी सही तरह से आगे बढ़ रही थी। महीनों तक रैंडी गायब रहे और आकर केविन पर अटैक किया। लगा कि आखिर वाइपर को WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में ओवेंस से बदला लेने का चांस मिलेगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। केविन के चोटिल होने के बाद से ही रैंडी दिशाहीन रहे हैं। रैंडी के पास कोई स्टोरी नहीं है। उन्होंने बीच में निक एल्डिस पर अटैक किया था और लगा था कि दोनों के बीच मैच होगा लेकिन ऐसा शायद नहीं होगा।
पिछले कुछ समय से एलिस्टर ब्लैक की WWE में वापसी से जुड़े वीडियो पैकेज देखने को मिल रहे हैं। वो रैंडी के लिए काफी अच्छे विरोधी साबित हो सकते हैं। WWE ने सोलो सिकोआ और रैंडी ऑर्टन के बीच भी दुश्मनी के संकेत दिए हैं और इसी के चलते पूर्व ट्राइबल चीफ भी वाइपर के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं। रुसेव ने WWE के साथ कुछ समय पहले कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और बिग ई ने भी इसे कन्फर्म किया। रुसेव भी रैंडी के लिए एकदम सही विरोधी हो सकते हैं। WWE चाहे, तो इनमें से किसी को भी चांस दे सकता है।