Randy Orton Reacts Attack John Cena: WWE Raw के एपिसोड की शुरुआत एकदम धमाकेदार अंदाज से देखने को मिले। नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena) ने शो की शुरुआत की और टॉप हील की तरह प्रोमो कट किया। इस बीच रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने अचानक आकर सीना पर RKO लगा दिया। अब ऑर्टन ने हमला करने के बाद चुप्पी तोड़ी है और उन्हें खास मैसेज दिया है।रैंडी ऑर्टन ने थोड़े समय पहले ही अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर एक फोटो डाली। इस तस्वीर में वो जॉन सीना के पीछे खड़े हुए और RKO लगाने की पोजिशन में दिखाई दे रहे हैं। रैंडी ने इसी बीच कैप्शन द्वारा अपने पुराने दोस्त जॉन सीना को हैलो बोला। रैंडी इसके द्वारा बताने का प्रयास कर रहे हैं कि उनका ध्यान अब जॉन सीना और उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर है। उन्होंने लिखा, "हैलो पुराने दोस्त"आप नीचे रैंडी ऑर्टन की यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना को मिली बड़ी जीतWrestleMania 41 की नाईट 2 में रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना एक्शन में दिखाई दिए। दोनों अलग-अलग मुकाबलों का हिस्सा थे। रैंडी ऑर्टन ने एक ओपन चैलेंज रखा था, जिसका जवाब TNA वर्ल्ड चैंपियन जो हेंड्री ने दिया था। यह मैच 3 मिनट 10 सेकेंड तक चला, जहां वाइपर ने हेंड्री को RKO देकर हरा दिया। मैच के बाद भी ऑर्टन ने जो पर RKO लगाया था। फैंस को यह मोमेंट बेहद पसंद आया था। जॉन सीना ने WrestleMania 41 की नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स का सामना किया था। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए मुकाबला हुआ था। यह काफी अच्छा रहा और अंत में जॉन ने चीटिंग करते हुए जीत दर्ज की। इसी के चलते वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हुए और रिक फ्लेयर से आगे निकल गए। जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन दोनों ही WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में जीत दर्ज करके आ रहे हैं। इसी वजह से उनके पास काफी अच्छा मोमेंटम है। WWE उनके बीच अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash में मैच बुक कर सकता है। उनके बीच काफी सालों से मैच नहीं हुआ है और दोनों पूर्व दुश्मनों को आमने-सामने देखना खास होगा। View this post on Instagram Instagram Post