मेरे घर में रैंडी ऑर्टन की एक तस्वीर लगी है...मौजूदा WWE चैंपियन ने कही ऐसी बात की आंखों से छलक पड़े आंसू, दोस्तों की इस जोड़ी ने जीता दिल

WWE
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने दिया भावुक बयान (Photo: WWE.com)

Randy Orton And Cody Rhodes Share Emotional Moment: WWE में दिग्गज रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का इतिहास बहुत तगड़ा रहा है। हाल ही में दोनों ने एक इमोशनल पल साझा किया और लगभग कैमरे के सामने रो पड़े।

Ad

कोडी रोड्स ने मेन रोस्टर में साल 2007 में कदम रखा था। एक साल बाद कोडी को रैंडी ऑर्टन के साथ काम करने का मौका मिला। दोनों ने करीब दो साल तक ग्रुप में काम किया। रोड्स को ऑर्टन से बहुत कुछ सीखने को इस दौरान मिला। कोडी इस बारे में कई बार बयान दे चुके हैं। वो अपने शुरूआती करियर में सफलता का श्रेय द वाइपर को देते हैं।

"What Do You Wanna Talk About?" शो में इस बार कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर को लेकर कई बातें सामने रखीं। खासतौर पर ऑर्टन ने कोडी के बहुत से सवालों का मजेदार जवाब दिया। दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर भी चर्चा की। मौजूदा चैंपियन ने दावा किया कि वाइपर की मदद के बिना वो इस बिजनेस में कभी भी इतने आगे नहीं पहुंच पाते।

कोडी ने खुलासा किया कि उनके घर में ऑर्टन की एक तस्वीर लगी है। रोड्स ने कहा कि वो रैंडी के ऊपर बहुत भरोसा करते हैं। उनकी ये बात बहुत ही इमोशनल कर देने वाली थी। इस दौरान दोनों सुपरस्टार्स की आंखों से आंसू छलक पड़े। इसके बाद ऑर्टन ने अमेरिकन नाईटमेयर से कहा कि उन्हें उनके ऊपर गर्व है। इन दोनों दोस्तों का ये पल इतना खास था कि सभी का दिल जीत लिया।

youtube-cover
Ad

रैंडी ऑर्टन ने ये भी बताया कि वो अपना रिटायरमेंट मैच कोडी रोड्स के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। वैसे इन दोनों के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। कंपनी ने जरूर इसे लेकर कुछ ना कुछ बड़ा प्लान बनाया होगा।

क्या WWE Bash in Berlin 2024 में रैंडी ऑर्टन की जीत होगी?

WWE Bash in Berlin 2024 का आयोजन 31 अगस्त को होगा। गुंथर इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पिछले हफ्ते दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। वहीं कोडी रोड्स भी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इन दोनों के बीच भी मुकाबला जबरदस्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications