WWE में John Cena को अपने कट्टर दुश्मन से मिलनी चाहिए आखिरी मैच में हार, हुआ बड़ा दावा

WWE दिग्गज जॉन सीना को आखिरी मैच में क्या हार मिलनी चाहिए? (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना को आखिरी मैच में हार मिलनी चाहिए? (Photo: WWE.com)

John Cena last match loss to Randy Orton: WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स (Sam Roberts) ने जॉन सीना (John Cena) के आखिरी मैच को लेकर अपने NotSam Wrestling पॉडकास्ट में विचार रखे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे यह मैच रैंडी ऑर्टन के साथ हो सकता है और इसमें द वाइपर को जीत मिल सकती है। सैम ने बताया कि यह द शील्ड वाला मैच हो सकता है। फैंस को याद होगा कि जब डीन एम्ब्रोज़ (अब जॉन मोक्सली) ने WWE को छोड़ा था, तो उस समय पर द शील्ड का एक मैच हुआ था। इसी तर्ज पर सैम को लगता है कि रैंडी ऑर्टन को भी जॉन सीना के आखिरी मैच का हिस्सा बनना चाहिए।

Ad

उनका मानना था कि इसमें रैंडी ऑर्टन को जीत मिलनी चाहिए। जॉन और रैंडी WWE रिंग में कट्टर दुश्मन रहे हैं। सैम ने बताया कि इसका मकसद किसी भी रूप में रैंडी को पुश करना नहीं है लेकिन यह एक सही कदम होगा। उनका कहना था कि यह एक सही तरीका होगा, जिससे यह कहा जा सके कि जॉन को उनके आखिरी मैच में रैंडी ऑर्टन से हार मिली है। सैम ने इस दौरान भी द शील्ड का ही उदाहरण दिया। सैम ने कहा,

"इसका यह अर्थ है कि साल भर के अंदर कई लोग जॉन सीना को हरा सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि यह सिर्फ आखिरी मैच हो। अगर बात करें आखिरी मैच की तो जॉन मोक्सली ने जब WWE छोड़ा था, तो उन्होंने एक मैच किया था, जिसमें द शील्ड साथ में थी। यह सिर्फ द शील्ड से जुड़ा हुआ था, क्योंकि फैंस यह चाहते थे। जॉन सीना लोगों को पसंद हैं। जॉन का आखिरी मैच उन्हें गुडबाय कहने वाला होगा और इससे बेहतर क्या होगा, अगर रैंडी ऑर्टन उन्हें हरा दें।"

आप उनकी बातचीत को यहां सुन सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE में इस समय रैंडी ऑर्टन की स्टोरी किसके साथ चल रही है

रैंडी ऑर्टन की स्टोरी इस समय हील केविन ओवेंस के साथ चल रही है। यह दोनों WWE Crown Jewel 2024 का हिस्सा बने थे और मैच के लिए दोनों रिंग में भी आ गए थे लेकिन इससे पहले ओवेंस के हमले के चलते मुकाबला कभी शुरू ही नहीं हो पाया। केविन ने रैंडी पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी।

रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस पहले बेबीफेस थे और लगातार द ब्लडलाइन से मुकाबला लड़ रहे थे। Bad Blood 2024 में केविन ने कोडी रोड्स पर हमला करके हील किरदार की शुरूआत कर दी थी। वह उसके बाद से रैंडी ऑर्टन पर हमला कर चुके हैं। देखना होगा कि दोनों अब SmackDown में क्या करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications