WWE दिग्गज ने पूर्व कट्टर दुश्मन John Cena की जमकर की तारीफ, दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना की तारीफ की (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना की तारीफ की (Photos: WWE.com)

Randy Orton praises John Cena: 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने हाल में WWE दिग्गज और अपने ऑन-स्क्रीन कट्टर दुश्मन जॉन सीना (John Cena) को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने ऐसा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के YouTube शो 'What Do You Wanna Talk About?' में किया है।

Ad

2007 से जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन कई बार आमने सामने आए हैं। इन दोनों के बीच मुकाबले बेहद इंटेंस होते थे और फैंस एक तरफ लिजेंड किलर तथा दूसरी तरफ सीनेशन लीडर को लड़ते हुए देखकर खुश होते थे। रैंडी ने इस बातचीत में माना कि जॉन में उन्हें अपने एवोल्यूशन मेंबर्स ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर दिखाई देते थे। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि भले ही मैं ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर जैसे लोगों पर विश्वास करता था, लेकिन जॉन सीना और मेरे बीच की दोस्ती और विश्वास बहुत अच्छा था। मैं नहीं जानता कि वह लोग उस समय पर मेरी इज्जत करते थे। मुझे लगता है कि जॉन सीना मेरी इज्जत करते थे। मैं सोचता हूं कि वह मेरी इज्जत इसलिए करते थे, क्योंकि ऐसी कुछ चीज़ें थीं जिन्हें मैं रिंग में कर पाता था। उनसे इस सम्मान की भावना को महसूस करने के चलते मुझे उनपर विश्वास हो गया। मैं उनपर विश्वास कर सकता था कि वह रास्ते को लीड कर सकते थे। मैं यह विश्वास कर सकता था कि वह जो कुछ भी मुझे बता रहे हैं, वह सोने की तरह है। वह मुझे ऐसे ही बता रहे हैं जैसे वह इसको (रेसलिंग) उसी तरह से करते हैं।"

आप उनकी पूरी बातचीत को यहां देख और सुन सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन Bash in Berlin 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेंगे

SummerSlam 2024 के बाद हुए WWE Raw एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने रिंग में आकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया था। उन्होंने यह मैच Bash in Berlin 2024 के लिए मांगा था और बाद में इसको ऑफिशियल कर दिया गया था। रैंडी ऑर्टन हालिया Raw एपिसोड में नज़र आए थे। वह शो के पहले और मेन इवेंट वाले सैगमेंट दोनों का हिस्सा थे।

शो की शुरूआत में उन्होंने एक प्रोमो कट किया था, जहां वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और उनके साथी लुडविग काइजर ने दिग्गज की हालत खराब कर दी थी। मेन इवेंट में जब रैंडी ऑर्टन और लुडविग काइजर लड़ रहे थे, तो गुंथर रिंगसाइड थे। इस दौरान जब द एपेक्स प्रिडेटर ने पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के साथी को हराया था, तब गुंथर ने 14 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन पर हमला कर दिया था। यह देखना होगा कि इनका मुकाबला कैसा होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications