Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) एक साल से भी ज्यादा समय से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच मई 2022 में हुए स्मैकडाउन (SmackDown) में लड़ा था। फैंस भी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालिया रिपोर्ट में द वाईपर की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है।पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने अपना आखिरी मैच पिछले साल SmackDown में अपने पार्टनर रिडल के साथ लड़ा था। हालांकि, द उसोज के खिलाफ हुए टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में RK-Bro को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से रैंडी पीठ की गंभीर समस्या के चलते WWE से दूर हैं। WRKD Wrestling की मानें, तो 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन वापसी करने के बहुत करीब हैं। संभवतः वो Money in the Bank में भी वापसी कर सकते हैं।आप यह ट्वीट यहां देख सकते हैं:WRKD Wrestling@WRKDWrestlingRandy Orton is expected to be nearing a return, possibly even as soon as this weekend’s Money In The Bank.Orton has been out of action since May of 2022 with a serious back injury.6513रैंडी ऑर्टन ने पिछले साल अपने WWE करियर के 20 साल पूरे किए थे। अपने दो दशक लंबे ऐतिहासिक करियर के दौरान उन्होंने कई टाइटल्स को अपने नाम किया है। पिछले साल लगी चोट से कई लोग उनके रिटायरमेंट के कयास लगा रहे थे। हालांकि, रिपोर्ट्स में यह साफ कर दिया गया है कि वो चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं।WWE SummerSlam में कौन होगा Roman Reigns का प्रतिद्वंदी?मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस फिलहाल अपने ही ग्रुप द ब्लडलाइन में चल रहे सिविल वॉर में घिरे हुए हैं। WWE Money in the Bank में रोमन रेंस-सोलो सिकोआ का सामना द उसोज़ से होगा। हालांकि, इसके बाद होने वाले SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में ट्राइबल चीफ के प्रतिद्वंदी पर कोई अपडेट नहीं आया है।पिछले साल कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं थी, जिसमें बताया गया था कि रैंडी ऑर्टन SummerSlam 2022 में रोमन को चुनौती दे सकते थे। हालांकि, वाईपर की चोट के चलते इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया था। यह संभव है कि रैंडी ऑर्टन जल्द ही वापसी कर इस साल समर की सबसे बड़ी पार्टी में ट्राइबल चीफ को चुनौती दें।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns vs Randy Orton is now being rumored for Summerslam 3327262Roman Reigns vs Randy Orton is now being rumored for Summerslam 👀 https://t.co/OEynsDKuS8WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।