Randy Orton: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड द्वारा मेंस वॉरगेम्स (WarGames) मैच में बड़ा बदलाव देखने को मिला। दो सुपरस्टार्स अब इस मैच का हिस्सा बन गए हैं। सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में होने वाले इस मैच के लिए फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है। 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी भी तय हो चुकी है। WWE ने ऑफिशियल पोस्टर भी जारी कर दिया है।ड्रू मैकइंटायर ने Raw के एपिसोड की शुरुआत की। उन्होंने प्रोमो कट करते हुए बताया कि वो मेंस WarGames मैच का हिस्सा बनेंगे और जजमेंट डे की ओर से लड़ेंगे। उन्होंने यहां साफ तौर दिया कि उनका मुख्य लक्ष्य जे उसो की हालत खराब करना है। बाद में WarGames मुकाबले में मौजूद सभी स्टार्स ने एंट्री की। एडम पीयर्स ने आकर उन्हें लड़ने से रोका। View this post on Instagram Instagram Postइसी बीच पीयर्स ने कोडी रोड्स, जे उसो, सैमी ज़ेन और सैथ रॉलिंस को शो खत्म होने से पहले अपनी टीम के 5वें सदस्य का ऐलान करने के लिए कहा। बेबीफेस टीम के बीच बैकस्टेज बातचीत हुई और रोड्स ने अपने एक दोस्त को बुलाने को लेकर बात की। मेन इवेंट मैच में ड्रू मैकइंटायर ने जे उसो को हराकर WarGames में एडवांटेज हासिल किया।मैच के बाद जे उसो और ड्रू मैकइंटायर के बीच ब्रॉल हुआ। जजमेंट डे और बेबीफेस स्टार्स ने एंट्री की। रोड्स और उनके साथियों का पलड़ा भारी रहा। इसके बाद अमेरिकन नाईटमेयर ने अपने बड़े ऐलान द्वारा फैंस को खुश कर दिया। उन्होंने बताया कि एपेक्स प्रिडेटर और उनके पूर्व लिगेसी पार्टनर की वापसी होने वाली है।असल में यह रैंडी ऑर्टन होंगे। उन्होंने दिग्गज का नाम साफ तौर पर नहीं लिया लेकिन WWE ने ऑफिशियल पोस्टर जारी करके इस चीज़ पर मुहर लगा दी है। इस ऐलान के साथ जजमेंट डे के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। ड्रू मैकइंटायर को अपने साथ जोड़ने से उन्हें फायदा जरूर हुआ है लेकिन उनकी विरोधी टीम में रैंडी ऑर्टन होंगे, जो उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series में सीधा Randy Orton की वापसी होगीकोडी रोड्स ने ऑर्टन की वापसी के बारे में जरूर ऐलान कर दिया है लेकिन वो शो का हिस्सा नहीं बने थे। साफ तौर पर WWE उनकी वापसी को Survivor Series 2023 के लिए बचाकर रखना चाहता होगा। ऑर्टन की वापसी का WWE Raw के एपिसोड में ऐलान करने का अर्थ समझ नहीं आया लेकिन इसने साफ तौर पर Survivor Series को हाइप कर दिया है।