WWE दिग्गज Randy Orton ने रिंग में अपने भविष्य को लेकर किया खुलासा, जबरदस्त शेप में वापसी करने पर भी दिया बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने दिया बड़ा बयान

Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) द्वारा धमाकेदार वापसी की थी। वो काफी अच्छे शेप में नज़र आए थे और फैंस उन्हें देखकर खुश हुए थे। इसके बाद से ऑर्टन को लगातार ताकतवर दिखाया गया है। अब रैंडी ने रिंग में अपने भविष्य और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बयान दिया।

Ad

Sports Illustrated को रैंडी ऑर्टन ने थोड़े समय पहले इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो लंबे समय तक रिंग में काम कर सकते हैं। उन्होंने यहां नई मैनेजमेंट की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,

"मुझे एक चीज़ परेशान कर रही है। मैं अपने शरीर को मैच के दौरान शारीरिक तरीके से दिक्कत में नहीं डालना चाहता। मैं टीवी पर नज़र आ सकता हूं, प्रोमो कट कर सकता हूं और एक या दो RKO भी लगा सकता हूं। ऐसा करने से मैं लंबे समय तक काम कर सकता हूं। मैं बदलावों से काफी खुश हूं। मैं खुश हूं कि निक खान, ट्रिपल एच, ब्रूस प्रिचर्ड और अन्य लोग वो साबित कर रहे हैं, जो वो कहते आए हैं। WWE बदल गई है और अब वो स्टार्स की परवाह करते हैं। मुझे लगता है कि सभी इस तरह ही सोचते हैं।"

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज Randy Orton ने जबरदस्त शेप में वापसी करने पर भी दिया बड़ा बयान

रैंडी ऑर्टन ने सर्जरी और अपने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा,

"मैंने सर्जरी कराई थी और चीज़ें बढ़िया तरह से आगे बढ़ रही हैं। मैंने अपनी डाइट में बदलाव किया और कम वजन उठाना शुरू किया। सर्जरी के छह महीने बाद मैं जिम में वो सभी चीज़ें करने लगा, जो मैं 30 साल की उम्र में नहीं कर पा रहा था। मैं अपने ग्लूट्स, हैमस्ट्रिंग, लोअर बैक पर काम कर पा रहा था और मुझे कोई दर्द नहीं हो रहा था। मैं 240 पाउंड्स से सीधा 280 तक पहुंच गया। मैं अभी 275 पाउंड्स का हूं और मुझे काफी अच्छा महसूस होता है। ऐसा महसूस होता है कि मुझे हमेशा अपने जीवन में इसी वजन में रहना चाहिए था। फ्यूजन के पहले तक मेरा शरीर इतना भार नहीं ले पा रहा था।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications