WWE WrestleMania 41 में John Cena vs Cody Rhodes मैच का हिस्सा बनना चाहते हैं दिग्गज, दिया बड़ा बयान

Randy Orton, WWE WrestleMania 41, John Cena vs Cody Rhodes WWE WrestleMania 41, WWE
रैंडी ऑर्टन रिंग में (Photo: WWE.com)

Randy Orton Wants Include John Cena Match: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का मुकाबला रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में केविन ओवेंस से होने वाला था। इसको बाद में केविन के चोटिल होने के कारण कैंसिल करना पड़ा था। अब रैंडी ने साल के सबसे बड़े शो में होने वाले एक टाइटल मैच पर अपनी राय दी है। उन्होंने बड़ी बात कहते हुए यह इच्छा जाहिर की है कि वह इसका हिस्सा बनना चाहेंगे।

Ad

जॉन सीना WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। रैंडी इन दोनों ही रेसलर्स को जानते हैं। उन्होंने हाल में Complex के साथ बातचीत की। इसके दौरान उन्होंने बताया कि वह जॉन के हील टर्न के बाद इस स्टोरी में रुचि ले रहे हैं। उनका मानना था कि जॉन के बदलाव के चलते फैंस को यह स्टोरी बेहद इमोशनल कर रही है। ऑर्टन ने कहा कि वह इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"मैं इस स्टोरी का हिस्सा बनने के अलावा और कुछ नहीं पसंद करूंगा। वह चाहे उनकी स्टोरीलाइन हो, या फिर उनका WrestleMania 41 में होने वाला मुकाबला हो।"
youtube-cover
Ad

रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच पुराना इतिहास है। यह दोनों 2010 के दौर में एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हुआ करते थे। इसके बावजूद दोनों कभी साल के सबसे बड़े शो के मेन इवेंट में सिंगल्स मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं। वहीं कोडी रोड्स एक समय पर रैंडी ऑर्टन के ग्रुप लिगेसी का हिस्सा थे।

WWE दिग्गज जॉन सीना WrestleMania 41 से पहले SmackDown में नजर आएंगे

जॉन सीना को WrestleMania 41 से पहले होने वाले SmackDown में नजर आने के लिए बुक किया गया है। इस दौरान इसी शो में ना सिर्फ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स होंगे, बल्कि रैंडी ऑर्टन भी बैकस्टेज होंगे। ऐसे में अगर वह सीना vs रोड्स सैगमेंट के दौरान नजर आते हैं, तो उससे स्टोरी अच्छी हो जाएगी। वैसे अगर रैंडी ऑर्टन चाहें, तो इस मुकाबले में किसी तरह से खुद को शामिल कर सकते हैं। इससे सबकुछ बेहतर हो जाएगा, क्योंकि ऑर्टन के पास साल के सबसे बड़े शो में नजर आने का मौका हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications